Corona Death: केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दिया हलफनामा, कोरोना से मरने वालों के परिजनों को देगी 50 हजार मुआवजा

नई दिल्ली. कोरोना का कोहराम अब गुज़र गया है, लेकिन इस संकटकाल में कई लोगों ने अपने परिजनों को खोया. ऐसे में केंद्र सरकार ने इन लोगों के लिए मुआवजा राशि जारी की है. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अथॉरिटी (NDMA) ने सुप्रीम कोर्ट को इस बात की जानकारी दी है कि कोरोना के दौरान हुए मृतकों […]

Advertisement
Corona Death: केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दिया हलफनामा, कोरोना से मरने वालों के परिजनों को देगी 50 हजार मुआवजा

Aanchal Pandey

  • September 22, 2021 7:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. कोरोना का कोहराम अब गुज़र गया है, लेकिन इस संकटकाल में कई लोगों ने अपने परिजनों को खोया. ऐसे में केंद्र सरकार ने इन लोगों के लिए मुआवजा राशि जारी की है. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अथॉरिटी (NDMA) ने सुप्रीम कोर्ट को इस बात की जानकारी दी है कि कोरोना के दौरान हुए मृतकों के परिवार को सरकार 50 हजार का मुआवज़ा देगी.

पीड़ित परिवार को दिए जाएंगे 50 हज़ार रूपये – NDRF

कोरोना के दौरान हुई मौतों पर सरकार ने 50 हज़ार की मुआवजा राशि देने का फैसला किया है. मुआवजे की यह रकम राज्य अपने डिजास्टर रिलीफ फण्ड से पीड़ितों के परिजनों को देंगे. नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी यानी एनडीआरएफ ने आज सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर करोना से जुड़े मौत पर मुआवजे की रकम और प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी.

बता दें कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर कोरोना के दौरान मरने वालों के परिवारों को 4 लाख रूपये मुआवजा राशि देने की मांग की गई थी. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से जवाब माँगा था, जिसपर सरकार का कहना था कि इतना पैसा मुआवजा देने से सरकार को बड़ा नुकसान होगा, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के दबाव के बाद आज एनडीआरएफ ने सुप्रीम कोर्ट को बताया ‍कि पीड़ित परिवारों को 50 हजार रुपया मुआवजा दिया जाएगा.

 

यह भी पढ़ें :

Indian Railways : यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! इंडियन रेलवे ने बढ़ाई लंबी रूट वाली 34 स्पेशल ट्रेन की अवधि

UPES Placement 2020-21: यूपीईएस 2020-21 की प्लेसमेंट संपन्न, इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस के 100 फीसदी विद्यार्थियों को मिली नौकरी

 

 

Tags

Advertisement