देश में फिर कोरोना के बढ़ने लगे मामले, केरल में हालात हो रहे बेकाबू

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के मामले एक बार फिर रफ्तार पकड़ते दिख रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से कोरोना केस में तेजी देखने को मिली रही है. ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 3,962 नए केस सामने आए हैं. वहीं 26 लोगों की कोरोना से जान चली […]

Advertisement
देश में फिर कोरोना के बढ़ने लगे मामले, केरल में हालात हो रहे बेकाबू

Mohmmed Suhail Mewati

  • June 4, 2022 2:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के मामले एक बार फिर रफ्तार पकड़ते दिख रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से कोरोना केस में तेजी देखने को मिली रही है. ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 3,962 नए केस सामने आए हैं. वहीं 26 लोगों की कोरोना से जान चली गई. इसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या में भी बड़ा उछाल सामने आया है, जो कि अब 22,416 तक पहुंच चुके हैं.

केरल में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले

केरल के तीन जिलों – एर्नाकुलम, तिरुवनंतपुरम और कोट्टायम में कोरोनोवायरस के मामलों में वृद्धि के साथ, राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि बढ़ते मामलों से घबराने की जरूरत नहीं है। जॉर्ज ने कोरोना पर एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के बाद कहा कि हालांकि अभी राज्य में संक्रमणों की संख्या में मामूली वृद्धि हुई है, लेकिन मामले केवल ओमीक्रोन वेरिएंट के हैं। इससे ज्यादा घबराने की जरुरत नहीं है. बस सावधानी बर्तने की जरुरत है. लोगों को अपनी आर को बीमारी से बचने के लिए अपने आपको बचाने के लिए दूरी का और सरकार की गाईड लाइन को ध्यान में रखते हुए करनी चाहिए.

केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बात

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘बैठक में कोविड की स्थिति का आकलन किया गया है। एर्नाकुलम, तिरुवनंतपुरम और कोट्टायम जिलों में सबसे ज्यादा कोविड मामले हैं। इन जिलों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। कोरोना के लक्षण वाले लोगों की जांच होनी चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि सावधानी बरतना और कोरोना की वैक्सीन लेना जरूरी है।जॉर्ज ने कहा सभी को मास्क पहनना चाहिए। बुजुर्ग और बिस्तर पर पड़े मरीजों की सुरक्षा के उपाय किए जाने चाहिए।

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement