Corona Cases: नई दिल्ली. Corona Cases: देश भर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. दिल्ली, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटे में कोरोना विस्फोट देखने को मिल रहा है. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 26,538 नए केस आए हैं, वहीं दिल्ली में 10,665 आए हैं जबकि पश्चिम बंगाल […]
नई दिल्ली. Corona Cases: देश भर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. दिल्ली, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटे में कोरोना विस्फोट देखने को मिल रहा है. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 26,538 नए केस आए हैं, वहीं दिल्ली में 10,665 आए हैं जबकि पश्चिम बंगाल में 14,022 नए केस सामने आए हैं.
COVID-19 | West Bengal reports 14,022 new cases, 17 deaths and 6,438 recoveries in the last 24 hours. Active cases 33,042 (+7,567) pic.twitter.com/dIYODmLiX7
— ANI (@ANI) January 5, 2022
बीते 24 घंटों में पश्चिम बंगाल में कोरोना के 14,022 नए केस सामने आए हैं. इससे पहले पश्चिम बंगाल में 9,073 नए केस आए थे. एक दिन में पश्चिम बंगाल में 5000 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई पाबंदियां भी लगाई गई हैं. साथ ही, कोरोना प्रभावित राज्यों से फ्लाइट्स भी रोक दी गई हैं.
बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 26,538 नए केस आए हैं अकेले मुंबई में कोरोना के 15000 से अधिक मामले दर्ज किए गए है. इससे पहले साल 2021 में यहां कोरोना की दूसरी लहर के दौरान एक दिन में 11000 मामले सामने आते थे, जो अब के मुकाबले कई गुना कम है. बीते 24 घंटे में यहां कोरोना से 3 लोगों की मौत हुई है.
कोरोना के बढ़ते मामलें को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने प्रदेश में सीनियर क्लासेज को 15 फ़रवरी तक बंद करने के आदेश दिए है. साथ ही, बीएमसी ने यह भी साफ़ कर दिया है कि बीस हज़ार से ज्यादा मामले आने पर शहर में लॉकडाउन लगाया जा सकता है.
राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 10665 नए मामले आए हैं जबकि इस वायरस से 8 लोगों की मौत हो गई है. राजधानी में कोरोना का संक्रमण दर 11 फीसदी से ऊपर चला गया है. कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए पूरे देश में चिंताजनक स्थिति बनी हुई है.