Advertisement

Corona cases in Kerala: केरल में कोरोना के 41,668 नए मामले, 33 मौत

Corona cases in Kerala: केरल, Corona cases in Kerala: दक्षिण भारत में कोरोना बेकाबू होता नज़र आ रहा है. केरल में बीते 24 घंटों में कोरोना के 41,668 नए मामले सामने आए हैं और 33 मौतें हुई हैं. बीते दिन केरल में 46 हज़ार नए मामले आए थे, और 29 मौतें हुई थी. शुक्रवार को […]

Advertisement
Corona cases in Kerala: केरल में कोरोना के 41,668 नए मामले, 33 मौत
  • January 21, 2022 6:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Corona cases in Kerala:

केरल, Corona cases in Kerala: दक्षिण भारत में कोरोना बेकाबू होता नज़र आ रहा है. केरल में बीते 24 घंटों में कोरोना के 41,668 नए मामले सामने आए हैं और 33 मौतें हुई हैं. बीते दिन केरल में 46 हज़ार नए मामले आए थे, और 29 मौतें हुई थी. शुक्रवार को राज्य में कोरोना के मामलों में तो कमी देखने को मिल रही है लेकिन शुक्रवार को राज्य में 33 मौतें हुई हैं.

राज्य में रविवार को कम्प्लीट लॉकडाउन

राज्य में कोरोना की बेकाबू रफ़्तार को देखते हुए अगले दो रविवारों (23 और 30 जनवरी) को कम्‍प्‍लीट लॉकडाउन (Lockdown) का ऐलान कर दिया है. गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए तमिलनाडु में भी 23 को कम्प्लीट लॉकडाउन का ऐलान किया गया है.

 

यह भी पढ़ें:

Amar Jawan Jyoti : इंडिया गेट के अमर जवान ज्योति की लौ राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में हमेशा के लिए समा जाएगी

Advertisement