Corona Cases in Karnataka: कर्नाटक, Corona Cases in Karnataka: राजधानी दिल्ली और मुंबई में कोरोना की मामूली राहत के बाद अब इस वायरस का कहर दक्षिण भारतीय राज्यों में देखने को मिल रहा है. कर्नाटक में फूल स्पीड से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. बीते 24 घंटों में कर्नाटक में कोरोना के […]
कर्नाटक, Corona Cases in Karnataka: राजधानी दिल्ली और मुंबई में कोरोना की मामूली राहत के बाद अब इस वायरस का कहर दक्षिण भारतीय राज्यों में देखने को मिल रहा है. कर्नाटक में फूल स्पीड से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. बीते 24 घंटों में कर्नाटक में कोरोना के 48,049 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें से अकेले बंगलुरु से कोरोना के 29,068 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 19.23% हो गया है.
COVID numbers in Karnataka today:
◾New cases in State: 48,049
◾New cases in B'lore: 29,068
◾Positivity rate in State: 19.23%
◾Discharges: 18,115
◾Active cases State: 3,23,143 (B'lore- 223k)
◾Deaths:22 (B'lore- 06)
◾Tests: 2,49,832#COVID19 #Omicron #Karnataka— Dr Sudhakar K (@DrSudhakar_) January 21, 2022
Weekend curfew imposed from Friday 10 pm to Monday 5 am in the State is herewith withdrawn. Night Curfew will continue to be imposed from 10 pm to 5 am in the entire state as per existing guidelines on all days. All other restrictions will continue: Govt of Karnataka pic.twitter.com/c9F5JPSfFK
— ANI (@ANI) January 21, 2022
कर्नाटक में कोरोना की बेकाबू रफ़्तार को देखते हुए शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक का संपूर्ण कर्फ्यू लगा दिया है. साथ ही, अब राज्य में हर दिन नाइट कर्फ्यू लगाए जाने की भी घोषणा कर दी गई है. प्रदेश में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.
केरल में बीते 24 घंटों में कोरोना के 41,668 नए मामले सामने आए हैं और 33 मौतें हुई हैं. बीते दिन केरल में 46 हज़ार नए मामले आए थे, और 29 मौतें हुई थी. शुक्रवार को राज्य में कोरोना के मामलों में तो कमी देखने को मिल रही है लेकिन शुक्रवार को राज्य में 33 मौतें हुई हैं.
राज्य में कोरोना की बेकाबू रफ़्तार को देखते हुए अगले दो रविवारों (23 और 30 जनवरी) को कम्प्लीट लॉकडाउन (Lockdown) का ऐलान कर दिया है. गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए तमिलनाडु में भी 23 को कम्प्लीट लॉकडाउन का ऐलान किया गया है.