Corona cases in Delhi: नई दिल्ली, Corona cases in Delhi: देश के ज्यादातर राज्यों में जहाँ कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं तो वहीं राजधानी दिल्ली में मामलों में कमी देखने को मिल है. 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 12,306 नए मामले सामने आए हैं जबकि 18,815 लोग कोरोना से ठीक […]
नई दिल्ली, Corona cases in Delhi: देश के ज्यादातर राज्यों में जहाँ कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं तो वहीं राजधानी दिल्ली में मामलों में कमी देखने को मिल है. 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 12,306 नए मामले सामने आए हैं जबकि 18,815 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं लेकिन इसमें हैरानी वाली बात तो ये है कि राजधानी में बीते 24 घंटों में कोरोना से 41 मौतें हुई हैं.
Delhi reports 12,306 new #COVID19 cases, 18,815 recoveries and 43 deaths in the last 24 hours.
Active cases 68,730
Positivity rate 21.48% pic.twitter.com/QHXHLhD6Qi— ANI (@ANI) January 20, 2022
बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट के 1500 कर्मचारियों में से और 400 कर्मचारियों के तीसरी लहर में संक्रमित होने की खबर आई थी. अब खबर आई है सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के कुल 322 कोविड (Corona) संक्रमित कर्मचारियों में से 50 प्रतिशत से अधिक ने ड्यूटी पर लौटने वाले हैं अन्य कर्मचारी भी जल्द ही ठीक होकर ड्यूटी पर लौटने वाले हैं. खबरों के मुताबिक शायद ही किसी मामले में अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता पड़ी हो.
कर्नाटक में कोरोना के मामलों से हाहाकार मचा हुआ, 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 47,754 नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही अकेले बेंगलुरु में 30 हज़ार नए केस आए हैं, जबकि बीते दिन राज्य में कोरोना के 40,000 मामले आए थे और बेंगलुरु में 23 हज़ार केस आए थे. इसके साथ राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 18.48% हो गया है.
केरल में कोरोना का कहर जारी है. बीते 24 घंटो में देशभर में कोरोना के 3 लाख 13 हजार से अधिक केस सामने आए है, वहीँ इस वायरस से 484 लोगों की मौत हुई हैं. वहीँ जो राज्य इस वक़्त कोरोना की सबसे ज़्यादा मार झेल रहे है, उसमे केरल, महारष्ट्र, कर्नाटक और पस्चिम बंगाल शामिल है. केरल में बीते 24 घंटो में कोरोना के 46,387 नए मामले सामने आए हैं, वहीँ इस वायरस से पिछले 24 घंटो में 32 लोगों की मौत हुई हैं.
डेली हेल्थ बुलेटिन के अनुसार केरल में पिछले 24 घंटो में कोरोना से जंग जीतकर 15, 388 लोग वापस घर लौटे हैं.