नई दिल्ली। आंखों के ऊपर जमा कोलेस्ट्रोल को जैंथिलास्मा कहते है. यह कोलेस्ट्रोल पलकों के ऊपर और निचले हिस्से पर दिखता है. कोलेस्ट्रोल के दानें आसपास एक साथ काफी नजर आने लगते है. जैंथिलास्मा किन वजहों के कारण होता है इसकी कोई सटीक जानकारी उपलब्ध नही है. एक्स्पर्ट्स का मानना है कि हाई कोलेस्ट्रोल और लिवर से सम्भंधित कारणों से जैंथिलास्मा हो सकता है. जानें इसके लक्षण और कारणों के बारे में.
नरम, सपाट, पीले रंग की गाँठे आंखों के ऊपर जमा कोलेस्ट्रोल होता है. यह ऊपरी और निचली पलकों पर, आंख के अंदर कोने के पास दिखाई दी जाती है. इसके अलावा यह दोनों आंखों के चारों और विकसित हो सकती है.
कोलेस्ट्रोल की गाँठे एक आकार या फिर अलग- अलग आकार में दिखती है. धीरे- धीरे आंखों के ऊपर के कोलेस्ट्रोल की गाँठे बढ़ने लगती है. वहीं कभी-कभी गाँठे आपस में जुड़कर बड़ी गाँठे बन जाती है. जैंथिलास्मा बिना दर्द और खुजली के होती है लेकिन कभी- कभी पलक की गति को प्रभावित कर सकती है.
यह किन वजहों से होता है इसके बारे में कोई सटीक रूप से कुछ कहना संभव नही है. किसी भी उम्र और वर्ग के लोगों को यह हो सकता है. पुरुषों की तुलना में महिलाओं को यह परेशानी ज्यादा है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की इन खबर पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…