Advertisement

Budget 2024: भारत में कैंसर की 3 दवाएं सस्ते दामों पर मिलेंगी, इलाज होगा सस्ता

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2024 पेश करते हुए कैंसर की तीन प्रमुख दवाओं पर सीमा शुल्क से छूट देने की घोषणा की है।

Advertisement
Cancer Medicine and treatment In India available at cheap prices
  • July 23, 2024 7:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2024 पेश करते हुए कैंसर की तीन प्रमुख दवाओं पर सीमा शुल्क से छूट देने की घोषणा की है। इसका उद्देश्य कैंसर मरीजों के इलाज का खर्च कम करना है।

सस्ती दवाएं

बजट में तीन कैंसर दवाओं को सीमा शुल्क से मुक्त किया गया है:

– Trastuzumab Deruxtecan: HER2-पॉजिटिव ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के लिए।
– Osimertinib: फेफड़ों के कैंसर (NSCLC) के इलाज के लिए।
– Durvalumab: एक इम्यूनोथेरेपी दवा।

इलाज का बोझ कम होगा

इन दवाओं की आयात लागत कम हो जाएगी, जिससे वे मरीजों के लिए किफायती हो जाएंगी और वित्तीय बोझ घटेगा। इसके साथ ही, फरवरी के अंतरिम बजट 2024 में आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य सेवा कवरेज बढ़ाने और 9 से 14 साल की लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ टीकाकरण प्रोत्साहित करने की भी घोषणा की गई है।

कैंसर के खतरे और लक्षण

कैंसर तब होता है जब शरीर की कोशिकाएं अनियंत्रित होकर फैलने लगती हैं, जिससे दूसरे अंगों की कार्यक्षमता प्रभावित होती है। कैंसर के प्रमुख लक्षणों में शामिल हैं:
– असामान्य गांठ या सूजन
– असामान्य रक्तस्राव या निर्वहन
– अचानक वजन कम होना
– लगातार खांसी या सांस लेने में कठिनाई
– बिना कारण थकान
– बुखार या रात को पसीना आना
– खाने की आदतों में बदलाव
– त्वचा में परिवर्तन
– मल या मूत्र के पैटर्न में बदलाव

इन दवाओं की सीमा शुल्क छूट से कैंसर के इलाज की लागत में कमी आएगी और मरीजों को राहत मिलेगी।

 

ये भी पढ़ें: हरिद्वार कांवड़ यात्रा के दौरान 27 जुलाई से 2 अगस्त तक स्कूल रहेंगे बंद

Advertisement