Advertisement

हेल्थ न्यूज़ : ये हैं Cancer के शुरूआती लक्षण, ना करें नज़रअंदाज़

नई दिल्ली : कैंसर वो बीमारी है जिसका लंबे समय तक और कष्टपूर्ण इलाज ही संभव है. इस बीमारी का इलाज इतना महंगा होता है कि इसे कम हो लोग करवा पाते हैं. अधिकांश मामलों में इलाज के बाद भी रोगी का बच पाना तय नहीं होता है. ऐसे में इसके पीछे क्या कारण है […]

Advertisement
  • July 14, 2022 4:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : कैंसर वो बीमारी है जिसका लंबे समय तक और कष्टपूर्ण इलाज ही संभव है. इस बीमारी का इलाज इतना महंगा होता है कि इसे कम हो लोग करवा पाते हैं. अधिकांश मामलों में इलाज के बाद भी रोगी का बच पाना तय नहीं होता है. ऐसे में इसके पीछे क्या कारण है अगर उन्हें शुरूआती समय में ही रोक दिया जाए तो वह कभी शरीर में फैलेगा ही नहीं. क्या आप कैंसर के सभी लक्षणों को जानते हैं? आइये आज हम आपको इस जानलेवा बीमारी के कुछ शुरुआती लक्षणों के बारे में बताते हैं.

ये हैं कैंसर के शुरूआती लक्षण –

हमारा शरीर ही हमारा एकलौता घर है जिसे हम आखिरी समय तक अपने साथ ले जाते हैं. हमारा ये घर बीमार होने से पहले हमें कई संकेत देता है. अगर उन संकेतों को पहचान कर पहले ही रोका जा सके तो शायद कोई भी बीमारी बढ़ेगी ही नहीं. ऐसा ही होता है जब आपके शरीर में कैंसर पनपता है.

योनि से ब्लीडिंग

एक हेल्दी और यंग महिला को पीरियड्स के दौरान योनि यानी प्राइवेट पार्ट् से खून आता है और यह एक नॉर्मल बॉडी प्रॉसेस है, लेकिन पीरियड खत्म होने के बाद भी अगर आपको ब्लीडिंग हो रही है तो समझ जाइये कि ये यूटेराइन कैंसर का एक संकेत है.

खांसी:

अक्सर मौसम बदलने के साथ आपको भी खासी जुखाम जैसे समस्या का सामना करना पड़ता होगा. लेकिन अगर ये परेशानी एक महीने से अधिक समय तक है तो समझ जाएं कि सबकुछ ठीक नहीं है. आपका शरीर आपको संकेत दे रहा है कि आपको फेफड़ों का कैंसर हो सकता है इसलिए तुरंत टेस्ट कराएं.

डिप्रेशन :

मानसिक स्वास्थ्य व्यक्ति के शरीर पर प्रभाव डालता है. डिप्रेशन तब होता है जब आप कई पारिवारिक, सामाजिक और आर्थिक कारणों से घिरे हों. रिसर्च में पाया गया है कि इसकी एक वजह कैंसर भी हो सकती है. आम भाषा में इस तरह के कैंसर को ब्रेन ट्यूमर कहा जाता है जिसके होने पर शरीर टेंशन, स्ट्रेस और डिप्रेशन के तौर पर शुरुआती लक्षण दिखाता है.

मल में खून आना :

अगर आपको पाइल्स यानी बवासीर है तो इसमें मल से खून आने लगता है. मगर अगर आपको मल में खून की समस्या इस बीमारी के ना होने पर भी देखनी पड़ रही है तो ये रेक्टल या कोलन कैंसर का इशारा हो सकता है.

 

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement