हेल्थ : इन आठ तरीकों जड़ से खत्म हो सकता है कैंसर

नई दिल्ली, कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसके नाम से ही किसी भी व्यक्ति के जहन में डर पैदा हो जाता है. आपको यह भी पता होगा की अगर कोई व्यक्ति इस बीमारी का शिकार हो जाता है तो उसके जीने की उम्मीदें न के बराबर हो जाती हैं. हालांकि इसके ट्रीटमेंट हैं. पर महंगे होने के कारण अधिक लोगों की पहुंच में नहीं हैं. पर आपका इन बातों को जानना जरूरी है. आइये बताते हैं कि क्या है वो ट्रीटमेंट्स जिनसे कैंसर पीड़ित व्यक्ति इस बीमारी को मात दे सकता है.

सर्जरी

यह कैंसर का सबसे आम ईलाज है. सर्जरी की मदद से शरीर से कैंसर का ट्यूमर हटाया जाता है. यह केवल ऑपरेशन ही बाहर निकाल दिया जाता है जिससे संक्रमण और नहीं बढ़ पाता.

कीमोथेरपी

कैंसर के इस इलाज के बारे में आपने भी सुना होगा. इसमें इंट्रा वेनस थेरपी के जरिए दवा देकर कैंसर को रोकने के प्रयास किये जाते हैं. हालांकि इस थेरेपी को कैंसर में एक वरदान के रूप में देखा जाता है जहां सुई की जगह टैबलेट्स का भी इस्तेमाल किया जाता है.

रेडियोथेरपी

इस थेरेपी में रेडियेशन का अधिक डोज देने से कैंसर के ट्यूमर को खत्म किया जा सकता है. इलाज के इस रुप को रेडियोथेरेपी कहा जाता है. यह तरीका कैंसर की कोशिकाओं को मारने में काफी फायदेमंद है साथ ही यह कैंसर को दोबारा शरीर में पनपने से रोकता है.

टार्गेटेड थेरपी

इस थेरेपी में स्मॉल मॉलिक्यूलर ड्रग्स के जरिये सीधे कैंसर सेल्स को खत्म किया जाता है. इस प्रक्रिया में दूसरे सेल्स को नुकसान न पहुंचे इस बात का ध्यान रखा जाता है.

हॉर्मोन थेरपी

इस थेरेपी को करते समय किसी खास तरह के हार्मोन को शरीर के अंदर दिया जाता है. जहां इन हार्मोन्स का काम शरीर के अंदर कैंसर को बढ़ने से रोकना होता है.

स्टेम सेल ट्रांसप्लांट

इस तकनीक के माध्यम से शरीर के अंदर खून बनाने वाले सेल्स को संतुलित करने का प्रयास किया जाता है. ये प्रक्रिया किसी ट्रांसप्लांट की तरह काम करती है.

प्रिसिशन मेडिसिन

पर्सनलाइज्ड मेडिसिन ट्रीटमेंट या प्रिसिशन मेडिसिन में ट्रीटमेंट के माध्यम से कैंसर सेल्स को रोका जाता है.

आयुर्वेदिक उपचार

आयुर्वेद के अनुसार कैंसर से पीड़ित मरीजों को पॉजिटिव थिकिंग यानी सकारात्मक ऊर्जा के द्वारा भी ठीक किया जा सकता है. चाहे वो थिंकिंग अपने बारे में हों या फिर दूसरों के बारे में.

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Tags

5 revolutions in cancer treatment5x5 cancer treatmentcancercancer treatmentcancer treatment chemotherapycancer treatments explainedcolon cancer treatmentfuture of cancer treatmentkidney cancer treatmentkidney cancer treatment options
विज्ञापन