नई दिल्ली। अक्सर काफी लोग इस बात से भ्रमित होते हैं कि चॉकलेट फायदेमंद होती है या नुकसानदेह? कई लोग चॉकलेट को हेल्दी मानते हैं और कुछ लोग चॉकलेट को अनहेल्दी मानते हैं. कई रिसर्च में यह साबित किया जा चुका है कि डार्क चॉकलेट का सेवन करने से ब्लड प्रेशर को कंट्रोल किया सकता है. जानें डार्क चॉकलेट से कैसे कम हो सकता है ब्लड प्रेशर?
बता दें कि हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में हुए अध्ययन के मुताबिक, डार्क चॉकलेट का सेवन करने से ब्लड प्रेशर को कंट्रोल किया जा सकता है. इस रिसर्च में लगभग 1106 लोगों को शामिल किया गया था. इसमें यह देखा गया कि जो लोग डार्क चॉकलेट का सेवन करते हैं, उनमें ब्लड प्रेशर का स्तर कम होता है. वहीं, इससे हार्ट हेल्थ को भी सुरक्षित रखा जा सकता है. अन्य स्टडी के मुताबिक, डार्क चॉकलेट डाइट नाइट्रिक ऑक्साइड होता है, जो ब्लड प्रेशर लेवल को गिराता है.
वहीं, डार्क चॉकलेट के सेवन से कॉलेस्ट्रॉल के स्तर को कम किया जा सकता है. खासतौर पर इससे बॉडी में गंदा कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम होता है. वहीं, गुड कोलेस्ट्रॉल का स्तर अच्छा हो सकता है.
स्ट्रेस लेवल को कम करने के लिए डार्क चॉकलेट का सेवन करें. यह ब्रेन में ब्लड फ्लो को बेहतर कर सकता है. साथ ही मेमोरी पावर बूस्ट करने में असरदार है.
भूख को कंट्रोल करने के लिए डार्क चॉकलेट का सेवन किया जा सकता है. यह भूख को कम करके आपके वजन को भी कम करने में प्रभावी है.
प्रेग्नेंसी में भी डार्क चॉकलेट का सेवन किया जा सकता है. यह गर्भवती महिलाओं के लिए हेल्दी होता है.
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…