नई दिल्ली। योग का नाम लेते ही स्वामी रामदेव का खयाल आ जाता है। उन्होंने अपनी योग शक्ति से सभी को हैरान किया है। वे प्राकृतिक औषधियों के फायदे बताते हैं लोगों को योग के लिए प्रोत्साहित करते हैं। भले ही उनकी उम्र 60 साल की है, लेकिन उनके अंदर जवानों से भी ज्यादा ऊर्जा है। अब रामदेव बाबा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बाबा रामदेव शिलाजीत खाकर घोड़े से भी तेज दौड़ते दिख रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि बाबा रामदेव सफेद घोड़े के साथ काफी तेज दौड़ रहे हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि वो इस रेस को जीत जाते हैं। इसके साथ ही वो अपनी ताकत की वजह पतंजलि की शिलाजीत को बता रहे हैं। वो वीडियो में इसे खाते भी नजर आए। योग गुरु बाबा रामदेव का यह हैरान कर देने वाला वीडियो कुछ समय पहले swaamiramdev नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, घोड़े की तरह तेज दौड़ने की ताकत, स्ट्रॉन्ग इम्यूनिटी, एंटी एजींग के लिए Swarn Shilajit व Immunogrit Gold खाइए। इस वीडियो को 18000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। वहीं, कई यूजर्स के रिएक्शन भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘नजर लग जाएगी।’ एक और लिखता है, ’60 की उम्र में ऐसा कर पाना कमाल है।’
बता दें, बाजार में पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल उपलब्ध है। इसका इस्तेमाल पुरुष और महिलाएं स्टेमिना और इम्युनिटी बढ़ाने के लिए कर सकते हैं। ये एक आयुर्वेदिक औषधि है, जिसके सेवन से एनर्जी लेवल को बढ़ाया जा सकता है। इसके सेवन से थकान भी नहीं होती है।
ये भी पढ़ेंः- जबरदस्त भीड़ को देखकर मार्च तक रहेगा महाकुंभ मेला? प्रयागराज DM ने बताई खत्म होने की असली तारीख
‘स्नान लायक नहीं संगम का जल’, CPCB की रिपोर्ट आई सामने तो योगी पर भड़के शंकराचार्य, लगाई क्लास!
महाकुंभ को ‘मृत्युकुंभ’ बोलने वाली ममता का होगा महाविनाश, आगबबूला हुएं संतों ने दिया ऐसा…