नई दिल्ली: चीन में बच्चों में तेजी से फैल रहे एवियन इन्फ्लूएंजा एच9एच2(Avian Influenza H9H2) के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अलर्ट जारी किया। बता दें कि छत्तीसगढ़ में स्थित अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के साथ ही साथ जिले में भी एहतियात के तौर पर जरूरी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसे लेकर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल प्रबंधन ने 14 बेडों का एक ऑक्सीजन वार्ड तैयार कर लिया है।
गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि चीन में फैल रही इस बीमारी(Avian Influenza H9H2) के समान लक्षण वाले एक भी केस भारत में नहीं मिले है। इसके बावजूद कोरोना के समान बढ़ते इस खतरे को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है। दूसरी तरफ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अधीक्षक डॉ. आरसी आर्या ने 14 बेडों के बनाए गए विशेष वार्ड का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने बाकी चल रही तैयारियों का भी जायजा लिया। बताया गया कि एवियन इन्फ्लूएंजा एच9एच2 संक्रमण के लक्षण, कोरोना वायरस के लक्षणों से काफी समानता रखते हैं। ऐसी स्थिति में कोरोना संक्रमण को लेकर पहले से जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाना चाहिए।
इस दौरान मंत्रालय ने यह भी कहा कि अभी तक देश में एवियन इन्फ्लूएंजा एच9एच2 बीमारी के मामलों की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बच्चों में श्वांस की रोग को लेकर देश में अलर्ट जारी किया गया है। सरकारी और निजी अस्पतालों में बच्चों में निमोनिया के मामलों का तत्काल पता लगाने का निर्देश दिया गया और साथ ही अलग से बेड तैयार करने का आदेश दिया गया है।
यही नहीं मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएन गुप्ता ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से इस संबंध में अलर्ट जारी किया है। भले ही भारत में अभी तक इस प्रकार का एक भी केस नहीं मिला है लेकन एहतियात के तौर पर बच्चों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि मतगणना के बाद जिला स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी तैयारी की जाएगी। बच्चों में निमोनिया के विशेष लक्षण दिखाई देने पर वायरोलॉजी लैब में सैंपल की जांच कराई जाएगी।
यह भी पढ़े: World Largest Iceberg: दुनिया का सबसे बड़ा आइसबर्ग खिसका, जानें वजह
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ जारी हिंसा के बीच जेल में बंद इस्कॉन संत चिन्मय…
क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी रोहित शर्मा और विराट कोहली की आखिरी टेस्ट सीरीज…
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की हल्दी जल्द ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी पहचान बनाने…
Mohammad Kaif: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें टीम…
क्रिसमस वाले दिन कजाकिस्तान के अक्ताउ के पास दुर्घटना का शिकार हुए अजरबैजान एयरलाइंस के…
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में प्रेम त्रिकोण के चलते एक युवक की हत्या कर दी…