• होम
  • स्वास्थ्य समाचार
  • AstraZeneca Vaccine: एस्ट्राजेनेका का बड़ा कबूलनामा, कोविशील्ड के हो सकते हैं दुर्लभ साइड इफेक्ट्स

AstraZeneca Vaccine: एस्ट्राजेनेका का बड़ा कबूलनामा, कोविशील्ड के हो सकते हैं दुर्लभ साइड इफेक्ट्स

नई दिल्ली। कोरोना के समय में लगाई गई कोविड वैक्सीन को लेकर अब पुष्टि हो गई कि इसके दुर्लभ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोविड वैक्सीन (AstraZeneca Vaccine) को लेकर कंपनी ने यूके यानी यूनाइटेड किंगडम हाईकोर्ट में कबूल किया है कि इसके दुर्लभ साइड इफेक्ट्स भी हैं। कंपनी का पहली बार कबूलनामा कंपनी […]

कोविशील्ड वैक्सीन
inkhbar News
  • April 30, 2024 7:48 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली। कोरोना के समय में लगाई गई कोविड वैक्सीन को लेकर अब पुष्टि हो गई कि इसके दुर्लभ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोविड वैक्सीन (AstraZeneca Vaccine) को लेकर कंपनी ने यूके यानी यूनाइटेड किंगडम हाईकोर्ट में कबूल किया है कि इसके दुर्लभ साइड इफेक्ट्स भी हैं।

कंपनी का पहली बार कबूलनामा

कंपनी ने अदालती दस्तावेजों में पहली बार कबूला है कि कोविड-19 वैक्सीन से TTS जैसे दुर्लभ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। मालूम हो कि एस्ट्राजेनेका वैक्सीन को भारत समेत कई देशों में कोविशील्ड और वैक्सज़ेवरिया ब्रांड नामों से बेचा गया था।

क्या होता है TTS सिंड्रोम

थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम यानी टीटीएस शरीर में खून के थक्के जमने का कारण बनती है। शरीर में ब्लड क्लॉट बनने की वजह से व्यक्ति को ब्रेन स्ट्रोक, कार्डियक अरेस्ट होने की सम्भनाएं बढ़ जाती है। इसके अलावा इससे शरीर में प्लेटलेट्स की संख्या भी गिरती है।

वैक्सीन को लेकर दायर हुआ था मुकदमा

एस्ट्राजेनेका कंपनी क्लास-एक्शन मुकदमे का सामना कर रही है। जेमी स्कॉट नाम के शख्स ने इसे दायर किया है, वो यह वैक्सीन लेने के बाद ब्रेन डैमेज का शिकार हुए थे। इसको लेकर कई अन्य लोगों ने भी अदालत में याचिका दायर की थी। वो कंपनी से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। बता दें कि
सेफ्टी इश्यूज के कारण एस्ट्राज़ेनेका-ऑक्सफ़ोर्ड वैक्सीन अब यूनाइटेड किंगडम में नहीं दी जाती है।

 

read also: