Mumbai Fire मुंबई, Mumbai Fire: मुंबई (Mumbai) के ताड़देव में भाटिया अस्पताल (Bhatia Hospital) के पास 20 मंजिला कमला इमारत (Kamala Building) में लेवल 3 स्तर की आग (Fire) लग गई है जिस बुझाने के लिए घटनास्थल पर दमकल की 13 गाड़ियां मौके पर पहुंची है. इस हादसे में अब तक 7 लोगों के मरने […]
मुंबई, Mumbai Fire: मुंबई (Mumbai) के ताड़देव में भाटिया अस्पताल (Bhatia Hospital) के पास 20 मंजिला कमला इमारत (Kamala Building) में लेवल 3 स्तर की आग (Fire) लग गई है जिस बुझाने के लिए घटनास्थल पर दमकल की 13 गाड़ियां मौके पर पहुंची है. इस हादसे में अब तक 7 लोगों के मरने 15 के जख्मी होने की खबर है. 19 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है.
ताजा जानकारी के मुताबिक इस हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है. नैयर अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि उनके अस्पताल में 4 लोगों को लाया गया था जो आग में बुरी तरह झुलसे हुए थे, जिसमें से 2 की मौत हो गई है और 2 की हालत गंभीर है.
बताया जा रहा है कि मुंबई (Mumbai) के ताड़देव में भाटिया अस्पताल के पास कमला इमारत में सुबह 7:30 बजे 18वीं मंज़िल पर आग लगी. आग की वजह का पता नहीं चल पाया है लेकिन कहा जा रहा है कि शॉर्ट सिर्किट के चलते इमारत में आग गई.