Jammu Kashmir encounter जम्मू कश्मीर, Jammu Kashmir encounter: शनिवार को जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें लश्कर ए तैयबा के 2 आतंकी मारे गये हैं. पुलिस ने चलाया था सर्च ऑपरेशन पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिली गुप्त जानकारी के आधार […]
जम्मू कश्मीर, Jammu Kashmir encounter: शनिवार को जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें लश्कर ए तैयबा के 2 आतंकी मारे गये हैं.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिली गुप्त जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने रात में ही शहर के जकुरा इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू कर दिया था. उन्होंने बताया कि जब सुरक्षा बल इलाके में सर्च अभियान चला रहे थे, तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. (Jammu Kashmir encounter) सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हए गोलीबारी की, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई. अधिकारी ने ये भी बताया कि इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है.
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने बताया कि आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) से थे. वहीं, विजय कुमार ने यह भी बताया कि इन आतंकवादियों में से एक 29 जनवरी को अनंतनाग में एक हेड कांस्टेबल अली मोहम्मद गनी की हत्या में शामिल था. कश्मीर के आईजीपी ने ट्वीट करते हुए मुठभेड़ में आतंकियों के मारे जाने की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘‘आतंकवादी संगठन लश्कर/टीआरएफ के दो आतंकवादियों को श्रीनगर पुलिस ने मार गिराया. मारे गए आतंकवादियों में से एक इखलाक हाजम अनंतनाग के हसनपोरा में हाल में की गई हेड कांस्टेबल अली मोहम्मद की हत्या में भी शामिल था.’’ साथ ही, कुमार ने बताया कि मुठभेड़ वाली जगह से दो पिस्तौल सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है.