उत्तर प्रदेश. खबर उत्तर प्रदेश से है जहाँ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी कहे जाने वाले लखनऊ के जैनेंद्र यादव, मैनपुरी के मनोज यादव और समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजीव राय के घर आज सुबह इनकम टैक्स विभाग ( IT Raids ) की अलग अलग टीम ने छापे मारे है.
जानकारी के मुताबिक आयकर अधिकारी कुल 12 गाड़ियों के काफिले के साथ इन लोगों के घर छापेमारी के लिए पहुंचे. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राजीव राय के घर के बाहर हंगामा किया लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया. लखनऊ में अंबेडकर पार्क के पास स्थित जैनेंद्र यादव के आवास पर छापा पड़ा है. जबकि मऊ में राजीव राय के घर छापा पड़ा है
उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले ही प्रदेश में सियासत काफी गरमाई हुई है. आज अखिलेश यादव के कई करीबियों पर इनकम टैक्स की छापेमारी हुई है. छापेमारी के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए अखिलेश ने कहा, “पहले अभी तो IT आया है. अभी ED, CBI का उत्तर प्रदेश आना बाकी है. आपलोग देखते जाइए अभी कौन-कौन लोग दिल्ली से भेजे जाते हैं?”. अखिलेश ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी नहीं चाहती की प्रदेश में उनकी सरकार बने इसलिए ये सारे षड्यंत्र कर रही है.
प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए अखिलेश यादव ने आगे कहा कि बीजपी चाहे जितनी कोशिश कर ले फिर भी उत्तर प्रदेश में साइकिल की रफ्तार नहीं रुकेगी. सपा प्रमुख ने आगे कहा कि इस समय उत्तर प्रदेश में ठोको राज चल रहा है, किसानों को रौंदने वाले के खिलाफ क्यों कार्रवाई नहीं की जाती. अखिलेश यादव ने आगे कहा कि बीजेपी कितनी भी कोशिशें कर ले फिर भी राज्य में उनकी सरकार बनके रहेगी.
M23 विद्रोही को 23 मार्च मूवमेंट के नाम से भी जाना जाता है। यह कांगो…
मोहम्मद शमी को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।…
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…
पीड़ित लड़की ने पुलिस के सामने बयान दिया कि सबसे पहले जुलाई में पिता ने…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में आयोजित क्रिसमस समारोह में पहुंचे। यह उन्होंने जर्मनी के क्रिसमस…