Inkhabar logo
Google News
योगी-हिमंत ने 15 दिन में बदल दिया हरियाणा का खेल! विधानसभा चुनाव में फिर मजबूत हुई बीजेपी

योगी-हिमंत ने 15 दिन में बदल दिया हरियाणा का खेल! विधानसभा चुनाव में फिर मजबूत हुई बीजेपी

चंडीगढ़/नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार शाम से प्रचार-प्रसार थम गया है। कल यानी 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी जबकि 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित होंगे। इससे पहले कांग्रेस और भाजपा ने ताबड़तोड़ रैली और रोड शो किया। इस बार के चुनाव में कांग्रेस मजबूत स्थिति में दिख रही है। प्रदेश में हवा कांग्रेस के पक्ष में दिखाई दे रहा हालांकि चुनाव नजदीक आते-आते बीजेपी ने खुद को मजबूत किया है।

155 से ज्यादा ताबड़तोड़ रैली

संगठन व प्रबंधन के बल पर बीजेपी अब लड़ाई में दिख रही है। पहले यह यह एकतरफा बताया जा रहा था। लगातार तीसरी बार कमल खिलाने में जुटी बीजेपी ने 22 बड़े स्टार प्रचारक से धुआंधार प्रचार कराया। अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए 155 से ज्यादा रैलियां और रोड शो किया। सीएम नायब सैनी ने अकेले 70 रैलियां की। बीजेपी ने अपने सामने मुख्य लक्ष्य के तौर पर जीटी रोड की 29 और अहीरवाल बेल्ट की 11 विधानसभा सीटों को रखा।

योगी ने झोंकी ताकत

प्रधानमंत्री मोदी ने खुद जीटी बेल्ट से प्रचार शुरू किया। कुरुक्षेत्र से उन्होंने आसपास के क्षेत्रों को भी साधने की कोशिश की। अमित शाह ने 10 रैलियां की। परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 3 जनसभाएं की। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने 14 रैलियां की। असम सीएम हेमंत बिस्वा सरमा से लेकर रवि किशन, दिनेश लाल यादव, बांसुरी स्वराज , शिवराज सिंह चौहान, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अनुराग ठाकुर जैसे दिग्गज नेताओं ने माहौल को भाजपा के पक्ष में करने की कोशिश की।

हरियाणा में भाजपा-कांग्रेस के बीच जबरदस्त लड़ाई, जानिए सूबे की हॉट सीटों पर कौन मजबूत?

Tags

bjpCM Himanta BiswaharyanaHaryana Assembly ElectionsYogi Adityanath
विज्ञापन