Yamunanagar Assembly Election: यमुनानगर विधानसभा चुनाव

Yamunanagar Candidates List
Ghanshyam DassBJP
Raman TyagiINC
Dilbag Singh INLD/BSP
Intezaar Ali Gurjar JJP/ASP

हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है.सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं. आज हम आपको हरियाणा के यमुनानगर सीट के बारे में बताने जा रहे हैं. यह यमुनानगर जिले के तहत आता है. इस बार के विधानसभा चुनाव में यमुनानगर सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.2019 के चुनाव में बीजेपी के घनश्‍याम दास अरोड़ा ने आईएनएलडी के दिलबांग सिंह को 1455 वोटों के मार्जिन से हराया था. सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने घनश्याम दास को उतारा है. घनश्याम दास जीत की हैट्रिक लगाने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे है. कांग्रेस ने रमन त्यागी को उतारा है. जेजेपी ने इंतजार अली गुर्जर पर दांव लगाया है. इंडियन नेशनल लोकदल ने दिलबाग सिंह को उतारा है . वहीं आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ललित त्यागी है. इस बार यमुनानगर विधानसभा सीट का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.

यमुनानगर:राजनीतिक इतिहास

 

यमुनानगर सीट 1967 में अस्तित्व में आया था. इस सीट पर अभी तक 13 बार चुनाव हुए हैं. इस सीट पर बीजेपी ने चार बार जीत हासिल किया था. वहीं कांग्रेस ने 6 बार जीत हासिल किया है. इसके अलावा 2009 के चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल के दिलबाग सिंह ने जीत दर्ज की है. जनता पार्टी ने एक बार और भारतीय जनसंघ ने एक बार जीत दर्ज की है

2019 चुनाव परिणाम (Yamunanagar Assembly Result)

 

2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के घनश्याम दास ने जीत हासिल की है. उन्हें 64,848 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 43.02% था. वहीं इनेलो के दिलबाग सिंह दूसरे नबंर पर थे. उन्हें 63,393 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 42.05% था. वहीं तीसरे नबंर पर कांग्रेस के निर्मल चौहान थे. उन्हें 9,784 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 6.49% था.

2014 चुनाव परिणाम(Yamunanagar Assembly Result)

2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के घनश्याम दास ने जीत हासिल की है. उन्हें 79,743 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 51.49% था. दूसरे नबंर पर इंडियन नेशनल लोकदल के दिलबाग सिंह थे. उन्हें 51,498 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 33.25% था. तीसरे नबंर पर बीएसपी के अरविन्द कुमार शर्मा थे. उन्हें 10,367 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 6.69% था.

 

Tags

candidate listHaryana Assembly Election 2024resultYamunanagar AssemblyYamunanagar Assembly political History
विज्ञापन