Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • कौन जीत रहा है हरियाणा… चुनाव से ठीक 36 घंटे पहले जानें सभी सीटों का हाल

कौन जीत रहा है हरियाणा… चुनाव से ठीक 36 घंटे पहले जानें सभी सीटों का हाल

चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की वोटिंग को अब कुछ घंटे ही बचे हैं. इस बीच गुरुवार-3 अक्टूबर को चुनाव प्रचार का शोर थम गया. अब 5 अक्टूबर को राज्य की सभी 90 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है. इस […]

Advertisement
Haryana Election
  • October 3, 2024 7:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की वोटिंग को अब कुछ घंटे ही बचे हैं. इस बीच गुरुवार-3 अक्टूबर को चुनाव प्रचार का शोर थम गया. अब 5 अक्टूबर को राज्य की सभी 90 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है. इस बीच सियासी गलियारों में वोटिंग से ठीक 2 दिन पहले के आंकड़ें आ गए हैं.

कौन कितनी सीटों पर आगे?

इन आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कांग्रेस 45 से 50 विधानसभा सीटों पर आगे है. वहीं बीजेपी 25 से 30 सीटों पर मजबूत दिखाई दे रही है. बाकी सीटों पर इनेलो-बसपा गठबंधन और निर्दलीय मजबूत दिख रहे हैं.

बीजेपी ने की काफी रिकवरी

राजनीतिक विश्लेषकों की मानें बीजेपी ने पिछले दो हफ्तों में काफी रिकवर किया है. उसने कई सारी चीजें ठीक की है, जिसकी वजह से उसकी स्थिति कुछ बेहतर हुई है. वहीं कांग्रेस पार्टी अपने पक्ष में मोंमेटम को बनाए रखने के लिए पूरी कोशिश कर रहे है.

यह भी पढ़ें-

हरियाणा चुनाव के बीच भाजपा को लगा बड़ा झटका, पूर्व सांसद अशोक तंवर ने की कांग्रेस में वापसी

Advertisement