Inkhabar logo
Google News
विनेश फोगाट के साथ हो गया खेला, जानें क्या किया!

विनेश फोगाट के साथ हो गया खेला, जानें क्या किया!

चंडीगढ़। हरियाणा में 22 जिलों की 90 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। 1031 उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में हैं, जिसमें 930 पुरुष, 101 महिला और 462 निर्दलीय प्रत्याशी हैं। जींद की जुलाना सीट पर सियासी बवाल देखने को मिला। दरअसल भाजपा उम्मीदवार कैप्टन योगेश के साथ धक्का-मुक्की की गई।

बीजेपी नेता के साथ बदसुलूकी

बता दें कि जींद की जुलाना विधानसभा के अकालगढ़ गांव में बूथ कैप्चरिंग का मामला सामने आया। विनेश फोगाट के कुछ समर्थकों के ऊपर पोलिंग बूथ को कैप्चर करने का आरोप लगा। इस बात की खबर जब योगेश को मिली तो वो मौके पर पहुंचे। जहां कुछ लोगों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की और विरोध जताया। मौके पर पुलिस को पहुंचकर मामला सुलझाना पड़ा।

विनेश के साथ खेला

जुलाना में इस बात मुकाबला त्रिकोणीय है। पिछले चुनाव में जेजेपी अमरजीत ढांडा ने यहां से जीत हासिल की थी। इस बार पहलवान विनेश फोगाट के होने से जुलाना सीट हॉट लिस्ट में शुमार है। कांग्रेस नेता विनेश के सामने बीजेपी से कैप्टन योगेश बैरागी हैं। आम आदमी पार्टी ने WWE पहलवान कविता दलाल को टिकट दिया है।जब विनेश फोगाट ने ताल ठोकी थी तब माहौल कुछ ऐसा बना कि पूरे हरियाणा में उनके कांग्रेस में आने का असर होगा लेकिन चुनाव क्षेत्र में जाने पर साफ पता चल रहा है कि वह खुद त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी हुई हैं।

 

हरियाणा चुनाव: 25 सीटों पर है टाइट मुकाबला! बीजेपी या कांग्रेस… जो यहां जीता उसे मिलेगी सत्ता

 

Tags

assembly electionsBhupendra Singh HoodaCaptain AbhimanyuCM Nayab SainiHaryana Assembly ElectionsHaryana Electionsjulanavinesh phogat
विज्ञापन