September 21, 2024
  • होम
  • Uklana Assembly Election : उकलाना विधानसभा चुनाव

Uklana Assembly Election : उकलाना विधानसभा चुनाव

  • WRITTEN BY: Shikha Pandey
  • LAST UPDATED : September 21, 2024, 11:36 am IST
Uklana Candidates List
Anoop Dhanak BJP
Naresh SelwalINC
Balraj SabhwalINLD/BSP
Rohtash KandulJJP/ASP

नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है.चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं.चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजनीतिक पार्टियों ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया हैं.आज हम आपको हरियाणा के उकलाना सीट के बारें में बताने जा रहे हैं.यह हरियाणा के हिसार जिले में आता है.2019 के चुनाव में जेजेपी के अनूप धानक ने बीजेपी की आशा खेदड़ को 23693 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी.अनूप धानक जेजेपी छोड़कर चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गए है.उकलाना सीट का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.सभी राजनीतिक पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.बीजेपी ने इस सीट पर अनूप धानक को चुनावी मैदान में उतारा है.कांग्रेस ने नरेश सेलवाल को टिकट दिया है.जेजेपी ने रोहताश कांदुल पर दांव खेला है.आम आदमी पार्टी के नरेंद्र उकलाना प्रत्याशी है.

 

उकलाना:राजनीतिक इतिहास

उकलाना विधानसभा सीट 2008 के परिसीमन के बाद अस्तिव में आई है इस सीट पर अभी तक तीन चुनाव हुए हैं. इस सीट पर 2009 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी नरेश सेलवाल ने जीत हासिल की थी. वहीं 2014 के चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के प्रत्याशी अनूप धानक ने जीत हासिल की थी. इसके बाद अनूप धानक जेजेपी में शामिल हो गए थे और उन्होंने 2019 के चुनाव में जीत हासिल की थी. उकलाना के मतदाता हर बार अलग-अलग पार्टियों पर भरोसा जताते हैं.

2019 चुनाव परिणाम (Uklana Assembly Result)

2019 के विधानसभा चुनाव में जेजेपी के अनूप धाग ने चुनाव जीता था. उन्हें 65,369 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 46.84% था. वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी के आशा खेदड़ थी. उन्हें 41,676 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 29.87% था. तीसरे नंबर पर कांग्रेस की उम्मीदवार बाला देवी थे.उन्हें 11,573 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 8.29% था.

2014 चुनाव परिणाम(Uklana Assembly Result)

2014 के विधानसभा चुनाव में इनेलो पार्टी के अनूप धाग ने चुनाव जीता था.उन्हें 58,120 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 41.28% था.वहीं दूसरे नबंर पर सीमा गैबीपुर थे.उन्हें 40,193 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 28.55% था.तीसरे नबंर पर कांग्रेस के नरेश सेलवाल है.उन्हें 26,535 वोट मिला था.उनका वोट शेयर 18.85% था.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन