September 24, 2024
  • होम
  • Tosham Assembly Election: तोशाम विधानसभा चुनाव

Tosham Assembly Election: तोशाम विधानसभा चुनाव

  • WRITTEN BY: Shikha Pandey
  • LAST UPDATED : September 24, 2024, 9:32 am IST
Tosham Candidates List
Shruti Choudhry BJP
Anirudh Choudhry INC
Om Singh INLD/BSP
Rajesh Bhardwaj JJP/ASP

हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. सभी पार्टियों ने चुनावी रणनीति बनाना शुरू कर दिया हैं. आज हम आपको हरियाणा के तोशाम सीट के बारे में बताने जा रहे हैं. यह भवानी जिले के तहत आती हैं. 2019 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने जीत हासिल की थी.कांग्रेस की प्रत्याशी किरण चौधरी ने बीजेपी  के शशिरंजन परमार को 18059 वोटों के मार्जिन से हराया था. सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने किरण चौधरी की  बेटी श्रुति चौधरी को टिकट दिया है. कांग्रेस ने अनिरूद्ध चौधरी पर दांव लगाया है . जेजेपी ने राजेश भारद्वाज को उतारा है . बीएसपी ने ओम सिंह को उतारा है . आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दलजीत सिंह है . तोशाम सीट का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है

 

तोशाम:राजनीतिक इतिहास

 

तोशाम विधानसभा सीट पर अभी तक 14 बार चुनाव हुए हैं. इस सीट को बंसी लाल का गढ़ कहा जाता है.14 बार इस सीट पर चुनाव हुआ है.उसमें  12 बार बंसी लाल परिवार ने जीत हासिल की है. बंसी लाल खुद इस सीट से 7 बार चुनाव लड़े हैं और 6 बार उन्होंने जीत दर्ज की थी. बंसी लाल इश सीट से चुनाव जीतकर तीन  बार हरियाणा के सीएम बनें। वहीं उनके बेटे सुरेंद्र सिंह ने 4 चुनाव में से तीन बार जीत हासिल की थी.सुरेंद्र सिंह के निधन के बाद उपचुनाव में उनकी पत्नी किरण चौधरी ने कांग्रेस के टिकट पर तोशाम सीट पर जीत हासिल की .उसके  बाद किरण चौधरी ने लगातार 2009, 2014, 2019 के चुनाव में जीत हासिल की थी.  तोशाम सीट पर 1962 और 1977 के चुनाव में  निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की थी.

2019 चुनाव परिणाम (Tosham Assembly Result)

 

2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के किरण चौधरी ने जीत हासिल की थी. उन्हें 72,699 वोट मिले थे. उनका वोट प्रतिशत 49.72% था .वहीं दूसरे नबंर पर बीजेपी के शशिरंजन परमार थे.उन्हें  54,640 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 37.37% था.वहीं तीसरे नबंर पर जेजेपी के सीता राम थे. उन्हें 7,522 वोट मिला था.उनका वोट प्रतिशत 5.14%था.

2014 चुनाव परिणाम (Tosham Assembly Result)

2014 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की किरण चौधरी ने चुनाव जीता था . उन्हें 58,218 वोट मिले थे . उनका वोट शेयर 38.46% था. दूसरे नबंर पर इंडियन नेशनल लोकदल के कमला रानी थी . उन्हें 38,477 वोट मिले थे . उनका वोट शेयर 25.42% था . तीसरे नबंर पर निर्दलीय उम्मीदवार राजबीर सिंह लाला थे . उन्हें 38,427 वोट मिले थे . उनका वोट शेयर 25.39% था .

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें