Tigaon Assembly Election: तिगांव विधानसभा चुनाव

Tigaon Candidates List
Rajesh Nagar BJP
Rohit Nagar INC
Lal Chand Sharma INLD/BSP
Teeka Ram Bhardwaj JJP/ASP

नई दिल्ली: हरियाणा में 90 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव होने वाला है.  सभी पार्टियों ने चुनाव के लिए अपनी कमर कस ली हैं.  आज हम आपको हरियाणा के तिगांव विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं. यह फरीदाबाद जिले के तहत आता है. 2019 के चुनाव में बीजेपी के राजेश नागर ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के ललित नागर को 33841 वोटों के मार्जिन से हराया था. सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने  राजेश नागर को फिर से चुनावी मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने रोहित नागर पर दांव खेला है. जेजेपी ने टीका राम भारद्वाज को टिकट दिया है . बीएसपी के प्रत्याशी लाल चंद शर्मा है. वहीं आम आदमी पार्टी ने अभाष चंदेला को उतारा है.  तिगांव विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच बताई जा रही है.  इस बार तिगांव विधानसभा सीट का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है

 

तिगांव: राजनीतिक इतिहास

 

2009 में परिसीमन  के बाद मेवला महाराजपुर के जगह तिगांव के नाम से नई विधानसभा सीट बनाई गई. इस सीट पर अभी तक तीन बार चुनाव हुए है. 2009 के चुनाव में बीजेपी के कृष्ण पाल गुर्जर ने जीत हासिल की थी. 2014 के चुनाव में कांग्रेस के ललित नगर ने जीत हासिल की थी. 2019 के चुनाव में बीजेपी के राजेश नागर ने जीत दर्ज की थी. इस सीट की खास बात यह है कि यहां कि जनता बारी-बारी से बीजेपी कांग्रेस को मौका देती हैं

2019 चुनाव परिणाम (Tigaon Assembly Result)

 

2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के राजेश नागर ने जीत हासिल की थी. उन्हें 97,126 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 57.38% था. वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस के ललित नगर थे. उन्हें 63,285 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 37.39% था. वहीं तीसरे नबंर पर जेजेपी के प्रदीप चौधरी थे. उन्हें 2,693 वोट मिला था. उनका वोट शेयर 1.59% था.

2014 चुनाव परिणाम (Tigaon Assembly Result )

2014 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के ललित नागर ने चुनाव जीता था. उन्हें 55,408 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 37.14% था. दूसरे नबंर पर बीजेपी के राजेश नागर थे . उन्हें 52,470 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 35.17% थे. तीसरे नबंर पर बीएसपी के गिरिराज थे.  उन्हें 29,568 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 19.82% था.

Tags

candidate listHaryana Assembly ElectionresultTigaon Assembly ElectionTigaon Assembly Political History
विज्ञापन