September 27, 2024
sonipat Assembly Constituency: सोनीपत विधानसभा चुनाव

sonipat Assembly Constituency: सोनीपत विधानसभा चुनाव

  • WRITTEN BY: Shikha Pandey
  • LAST UPDATED : September 27, 2024, 9:08 pm IST
Sonipat Candidates List
Nikhil MadanBJP
Surender PanwarINC
Shradha Ram INLD/BSP
Rajesh JJP/ASP

हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है . सभी पार्टियों चुनाव जीतने के लिए जी-तोड़ प्रयास में लगी हुई है. आज हम आपको हरियाणा के सेनीपत सीट (Sonipat Assembly Constituency) के बारे में बताने जा रहे है. यह सोनीपत जिले के तहत आती है. 2019 के चुनाव में कांग्रेस के सुरेंद्र पंवार ने बीजेपी की कविता जैन को 32861 वोटों से हराया था. सभी राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने निखिल मदान को टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस ने एक बार फिर से सुरेंद्र पंवार पर भरोसा जताया है. जेजेपी के प्रत्याशी एडवोकेट राजेश खान है. इंडियन नेशनल लोकदल ने श्रद्धा राम को उतारा है. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी देवेंद्र गोतम है. इस बार सोनीपत सीट का परिणाम (sonipat Assembly Constituency Result)किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.

सोनीपत: राजनीतिक इतिहास

 

सोनीपत सीट पर 1967 में अस्तित्व में आई थी. यहां पर अभी तक 13 बार चुनाव हुए है. कांग्रेस ने पांच बार इस सीट पर चुनाव जीता था. वहीं बीजेपी ने तीन बार जीत हासिल किया है. निर्दलीय उम्मीदवार ने दो बार चुनाव जीता था. बीजेपी ने इस सीट पर 1982 में पहली बार जीत हासिल किया था .

2019 चुनाव परिणाम(Sonipat Assembly Result)

2019 के चुनाव में कांग्रेस के सुरेंद्र पंवार ने जीत हासिल किया था.  उन्हें 79,438 वोट मिले थे . उनका वोट शेयर 59.51% था. वहीं दूसरे नबंर पर बीजेपी की कविता जैन थी. उन्हें कुल 46,560 वोट मिले थे . उनका वोट शेयर 34.88% था . वहीं तीसरे नबंर पर एलएसपी पार्टी के हंसराज थे. उन्हें 1,845 वोट मिले थे . उनका वोट शेयर 1.38% था.

2014 चुनाव परिणाम (Sonipat Assembly Result)

2014 के चुनाव में बीजेपी की कविता जैन ने जीत हासिल की थी. उन्हें 56,832 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 45.79% था. दूसरे नबंर पर कांग्रेस के देव राज दीवान थे. उन्हें 31,022 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 25.00% थी.  तीसरे नबंर पर इंडियन नेशनल लोकदल के सुरेंद्र पंवार थे. उन्हें 29,826 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 24.03% था.

Tags