हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है.चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है. आज हम आपको सोहना सीट (Sohana Assembly Constituency) के बारे में बताने जा रहे हैं. यह गुरूगाम जिले के तहत आती है. 2019 के चुनाव में बीजेपी के संजय सिंह ने जेजेपी के रोहतास सिंह को 12453 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी.
सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने इस सीट से तेजपाल तंवर को पर फिर से भरोसा जताया है. वहीं कांग्रेस ने रोहताश खटाना को चुनावी मैदान में उतारा है.जेजेपी की प्रत्याशी विनेश गुर्जर होगी. आम आदमी पार्टी ने धर्मेंद्र खटाना को टिकट दिया है. इंडियन नेशनल लोकदल ने सुरेंद्र भड़ाना पर दांव लगाया है. सोहाना सीट का परिणाम (Sohana Assembly Constituency Result) किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.
सोहाना सीट पर अभी तक 13 बार चुनाव हुए है. इस सीट का इतिहास रहा है कि यहां जब भी चुनाव के परिणाम आए हर बार कोई बाहरी ही चुनाव जीता है. 1967 से लेकर अभी तक यहां का मूल निवासी चुनाव नहीं जीता है. 1967 के चुनाव में बीजेपी के प्रताप सिंह ठाकरान चुनाव जीते थे. वहीं 1968 के चुनाव में कन्हैयालाल पोसवाल को जीत मिली. 1972 के चुनाव में फिर कांग्रेस से कन्हैयालाल पोसवाल जीते. 1977 के चुनाव में जनता पार्टी को जीत मिली और विजयपाल विधायक बने. 1982 के चुनाव में सोहना विधानसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी विजयवीर चुनाव जीते. 1987 राव धर्मपाल निर्दलीय विधायक बने। 1991 के चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की. 1996 में कांग्रेस के राव नरबीर सिंह ने चुनाव में बाजी मारी. 2000 के चुनाव में हरियाणा विकास पार्टी से राव धर्मपाल चुनाव जीते.2005 में कांग्रेस के सुखबीर जौनापुरिया विधायक बने. 2009 में कांग्रेस के चौधरी धर्मबीर जीते. बीजेपी ने 2014 के चुानव में इस सीट पर जीत हासिल की तेजपाल तवर विधायक बने. 2019 में बीजेपी को फिर जीत मिली और संजय सिंह विधायक बने.
2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के संजय सिंह ने जीत हासिल की थी. उन्हें 59,117 वोट मिला था. उनका वोट प्रतिशत 36.16% था. वहीं दूसरे नबंर पर जेजेपी के रोहतास सिंह थे. उन्हें 46,664 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 28.54% था. वहीं तीसरे नबंर पर बीएसपी के जावेद अहमद थे. उन्हें 39,868 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 24.38% था.
2014 के सोहाना विधानसभा चुनाव में बीजेपी के तेजपाल तवंर ने जीत हासिल की थी. उन्हें 53,797 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 36.20% था. वहीं दूसरे नबंर पर इनेलो के किशोर यादव थे. उन्हें 29,250 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 19.68% था. तीसरे नबंर पर बीएसपी के जावेद अहमद थे. उन्हें 21,791 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 14.66% था.
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…