September 25, 2024

Safidon Assembly Election: सफीदों विधानसभा चुनाव

  • WRITTEN BY: Shikha Pandey
  • LAST UPDATED : September 25, 2024, 3:29 pm IST
Safidon Candidates List
Ram Kumar GautamBJP
Subhash GangoliINC
Pinki INLD/BSP
Sushil Bairagi JJP/ASP

हरियाणा में 90 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव होने वाला है.  सभी पार्टियों ने चुनावी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है.  आज हम आपको हरियाणा के सफीदों सीट  (Safidon Assembly constituency) के बारे में बताने जा रहे है.  यह जींद जिले के तहत आती है. 2019 के चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस के सुभाष देसवाल ने चुनाव जीता था. उन्होंने बीजेपी के बच्‍चन सिंह आर्या को 3658 वोटों के मार्जिन से हराया था. सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने राम कुमार गौतम को टिकट दिया है.  वह हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए थे. कांगेस ने सुभाष गंगोल को उतारा है. जेजेपी के प्रत्याशी सुशील बैरागी है.  आम आदमी पार्टी ने नीशा देसवाल पर दांव लगाया है . बीएसपी ने पिंकी को चुनावी मैदान में उतारा है. सफीदों सीट का परिणाम (Safidon Assembly constituency Result)  किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.

सफीदों:राजनीतिक इतिहास

 

1967 में सफीदों को विधानसभा क्षेत्र घोषित किया गया था. यहां पर अभी तक 13 चुनाव हुए है. यहां के पहले चुनाव में कांग्रेस के एस किशन ने निर्दलीय प्रत्याशी एस नरायण को हराकर विधायक बने थे. इस सीट पर कांग्रेस ने पांच बार जीत हासिल की है. वहीं निर्दलीय उम्मीदवार ने इस सीट पर 1987,2005,और 2014 के चुनाव में जीत दर्ज की है. इंडियन नेशनल लोकदल ने 2000 और 2009 के चुनाव में इस सीट पर जीत हासिल की है.  इसके अलावा जनता पार्टी ने एक बार और हरियाणा विकास पार्टी ने एक बार चुनाव में जीत दर्ज की है. बीजेपी अभी तक इस सीट पर अपना खाता नहीं खोल पाई है.

2019 चुनाव परिणाम (Safidon Assembly Result)

 

2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सुभाष देसवाल ने जीत हासिल की थी. उन्हें 57,468 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 42.28% था.वहीं दूसरे नंबर बीजेपी के बच्चन सिंह आर्या थे. उन्हें 53,810 वोट मिला था. उनका वोट शेयर 39.58% था. तीसरे नंबर पर जेजेपी के दयानांद कुंडू  थे. उन्हें 7,772 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 5.72% था.

2014 चुनाव परिणाम  (Safidon Assembly Result)

2014 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार जसबीर देसवाल थे. उन्हें 29,369 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 21.91% थे. दूसरे नबंर पर बीजेपी के डॉ.वंदना शर्मा थे. उन्हें 27,947 वोट मिले थे. तीसरे नबंर पर इंडियन नेशनल लोकदल के कलीराम पटवारी थे. उन्हें 25,958 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 19.37% था.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन