हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीट है. आज हम आपको रानियां विधानसभा सीट (Rania Assembly Election) के बारे में बताने जा रहे हैं. यह सीट सिरसा जिले के तहत आता है. बता दें 2019 के चुनाव में रणजीत सिंह चौटाला निर्दलीय जीते थे. उन्होंने हरियाणा लोकहित पार्टी के उम्मीदवार गोबिंद कांडा को 19431 वोटों के मार्जिन से हराया था.
सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने शीशपाल कंबोज को टिकट दिया है. कांग्रेस ने सर्वमित्र कंबोज को उतारा है. जेजेपी निर्दलीय उम्मीदवार रणजीत सिंह चौटाला को सर्मथन दे रही है. वहीं इंडियन नेशनल लोकदल के प्रत्याशी अर्जुन सिंह चौटाला है. आम आदमी पार्टी ने हैप्पी रानिया पर दांव लगाया है. रणजीत सिंह चौटाला फिर से एक बार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है. इस बार रानिया सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय होने वाला है . रानिया सीट का परिणाम (Rania Assembly Election Result) किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.
रानियां विधानसभा सीट 2009 में अस्तित्व में आई थी . रानिया सीट पर शुरू से इंडियन नेशनल लोकदल का पकड़ था. 2009 और 2014 के चुनाव में इस सीट पर जीत हासिल किया था. वहीं 2019 के चुनाव में रानिया सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार रणजीत चौटाला ने दर्ज की है. रानिया विधानसभा सीट पर दादा और पोते में चुनावी मुकाबला देखने को मिलेगा. इस सीट पर इनेलो के महासचिव अभय सिंह चौटाला के बेटे अर्जुन सिंह चौटाला को उम्मीदवार बनाया है. वहीं इस सीट से रणजीत सिंह चौटाला भी चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. इसी कारण एक बार फिर से चौटाला परिवार में चुनावी मुकाबला देखने को मिलेगा.
2019 के रानियां विधानसभा चुनाव की बात करें तो 2019 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदार रणजीत सिंह ने जीत हासिल की थी. उन्हें 53,825 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 37.48% था. वहीं दूसरे नबंर पर हालोपा के गोबिंद कांडा था. उन्हें 34,371 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 23.95% था. तीसरे नबंर पर बीजेपी के राम चंद कंबोज था. उन्हें 20,709 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 14.42% था.
2014 के रानियां विधानसभा चुनाव में राम चंद कंबोज ने जीत हासिल की थी. उन्हें 43,971 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 30.62% था. दूसरे नबंर पर गोबिंद कांडा थे. उन्हें 39,656 वोट मिले थे .उनका वोट शेयर 27.61% था. तीसरे नबंर पर कांग्रेस के रणजीत सिंह चौटाला थे. उन्हें 36,703 वोट मिले थे . उनका वोट शेयर 25.55% था.
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…