September 23, 2024
  • होम
  • Punahana Assembly Election:पुन्हाना विधानसभा चुनाव

Punahana Assembly Election:पुन्हाना विधानसभा चुनाव

  • WRITTEN BY: Shikha Pandey
  • LAST UPDATED : September 23, 2024, 6:10 pm IST
Punahana Candidates List
Aizaz KhanBJP
Mohammad IlyasINC
Dayawati INLD/BSP
Ataullah JJP/ASP

लोकसभा चुनाव के बाद इस साल हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाला है. आज हम आपको पुन्हाना विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं. पुन्हाना सीट हरियाणा के मेवात जिले में आती है. 2019 के चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस के मोहम्मद इलियास ने निर्दलीय उम्मीदवार रहीश खान को 816 मतों के अंतर से हराकर सीट जीती थी. सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की लिस्ट की घोषणा कर दी है . बीजेपी ने ऐजाज खान को टिकट दिया है .कांग्रेस ने मोहम्मद इलियास को फिर से चुनावी मैदान में उतारा है . जेजेपी के प्रत्याशी अताउल्लाह है . इंडियन नेशनल लोकदल ने दया भड़ाना को उतारा है . आम आदमी पार्टी ने नायब ठेकेदार बिसरू पर दांव लगाया है .2024 के विधानसभा चुनाव में पुन्हाना सीट का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह जनता को तय करना है.

पुन्हाना: राजनीतिक इतिहास

 

पुन्हाना विधानसभा सीट पर अभी तक तीन बार चुनाव हुए हैं. 2008 के परिसीमन के बाद यह सीट अस्तित्व में आई है.2009 में हुए पहले विधानसभा चुनाव में आईएनएलडी के मोहम्मद इलियास ने जीत हासिल की थी. उसके बाद 2014 के चुनाव में मोहम्मद इलियास हार गए और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़े रहीस खान ने जीत दर्ज की. निर्दलीय विधायक रहीस खान बाद में बीजेपी में शामिल हो गए. वह बीजेपी के झंडे पर ही प्रचार प्रसार करने लगे लेकिन 2019 के विधानसभा चुनाव से दो महीने पहले पुन्हाना में आई नौक्षम चौधरी ने बीजेपी का टिकट लेकर निर्दलीय विधायक रहीस खान को बड़ा झटका दिया.जिसके बाद चुनाव में मुकाबला दिलचस्प हो गया. इस चुनाव में कांग्रेस के मोहम्मद इलियास ने 805 वोट से निर्दलीय उम्मीदवार रहीस खान को हरा दिया. इस चुनाव में बीजेपी को कोई खास बहुमत नहीं मिला था.पुन्हाना विधानसभा सीट पर मुस्लिम प्रत्याशियों ने हमेशा जीत हासिल की है.

2019 चुनाव परिणाम(Punahana Assembly Result)

 

2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मोहम्मद इलियास ने जीत हासिल की थी. उन्हें 35,092 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 28.76% था. वहीं दूसरे नबंर पर निर्दलीय उम्मीदवार रहीश खान थे. उन्हें 34,276 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 28.09% था. तीसरे नबंर पर बीजेपी के नौक्षम चौधरी थे. उन्हें 21,421 वोट मिला था. उनका वोट शेयर 17.56% था.

2014 चुनाव परिणाम(Punahana Assembly Result)

2014 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार रहीश खान ने जीत हासिल की थी. उन्हें 34,281 वोट मिले थे . उनका वोट शेयर 29.56% था . दूसरे नबंर पर इंडियन नेशनल लोकदल के चौधरी मोहम्मद इलियास है . उन्हें 31,140 वोट मिले थे .उनका वोट शेयर 26.85% था . तीसरे नबंर पर बीजेपी के इकबाल थे . उन्हें 25,135 वोट मिले थे . उनका वोट शेयर 21.67% था.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

सचिन तेंदुलकर के विदेश में भी हैं आलीशान बंगले, कीमत जान हो जाएंगे होश
बॉर्डर गावस्कर सीरीज शुरू होने से पहले ही, ऑस्ट्रेलिया टीम का डर कह डाली इतनी बड़ी बात
कौन-सा ऐसा पौधा जिसके इस्तेमाल से कभी नहीं होंगे आप बीमार, देखने वाले भी हैरान
विश्व युद्ध करवाकर ही मानेंगे नेतन्याहू! लेबनान के साथ किया ऐसा कांड कि अब मुस्लिम देश चुप नहीं बैठेंगे
भारत में मिला मंकीपॉक्स का पहला क्लेड-1 स्ट्रेन का मरीज, विदेश यात्रा कर भारत लोटा था
अमेरिका में बोले पीएम मोदी- इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में साल 2030 तक 500 बिलियन अमेरिकी डॉलर करना हमारा लक्ष्य है
तिरुपति बालाजी विवाद के बाद वृंदावन में छापा: दुकानदार भागे, प्रसाद की गुणवत्ता पर उठे सवाल