Prithala Assembly Election:पृथला विधानसभा चुनाव

prithala Candidates List
Tek Chand Sharma BJP
Raghubir Tewatia INC
Surender Basistha INLD/BSP
Giriraj Panghal JJP/ASP

हरियाणा में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. सभी पार्टियों ने प्रचार शुरू कर दिया हैं. आज हम आपको हरियाणा के पृथला सीट के बारे में बताने जा रहे हैं. यह सीट फरीदाबाद जिले में आता है . 2019 के चुनाव में इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार नयनपाल रावत ने कांग्रेस के रघुवीर तेवतिया को 16429 वोटों के मार्जिन से हराया था. सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने श्री टेक चन्द्र शर्मा पर दांव लगाया है. कांग्रेस ने फिर से रघुबीर तेवतिया पर भरोसा जताया है . जेजेपी ने गिरिराज पंघाल को उतारा है. बीएसपी ने सुरेंद्र बशिष्ठ को चुनावी मैदान में उतारा है. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कौशल शर्मा है . पृथला सीट पर चुनाव का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में जाता है.यह अब जनता को तय करना है.

 पृथला: राजनीतिक इतिहास

2009 में पृथला विधानसभा सीट अस्तित्व में आया था. 2009 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के रघुबीर सिंह ने जीत दर्ज की थी. वहीं 2014 के चुनाव में बीएसपी से टेकचंद शर्मा हाथी पर सवार होकर मैदान में उतरे और उन्होंने 1179 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी नयनपाल रावत को हराया था. 2019 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार नयन पाल ने जीत दर्ज की थी.  इस सीट पर हर बार बहुकोणीय मुकाबला देखने को मिलता है. वहीं जीत का मार्जिन भी बहुत कम होता है.

2019 चुनाव परिणाम (Prithala Assembly Result)

2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार नयनपाल ने जीत हासिल की थी. उन्हें 64,625 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 43.95% था. वहीं दूसरे नबंर पर कांग्रेस के उम्मीदवार रघुबीर तेवतिया थे.उन्हें 48,196 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 32.78% था. तीसरे नबंर पर बीजेपी के सोहन पाल थे. उन्हें 21,322 वोट मिला था.उनका वोट शेयर 14.50% था.

2014 चुनाव परिणाम (Prithala Assembly Result)

2014 के विधानसभा चुनाव में बीएसपी के टेक चंद शर्मा ने चुनाव जीता थे .उन्हें 37,178 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 27.54% था. दूसरे नबंर पर बीजेपी के नयनपाल रावत थे. उन्हें 35,999 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 26.67% था . तीसरे नबंर पर कांग्रेस के रघुबीर तेवतिया थे. उन्हें 34,753 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 25.74% था.

Tags

candidate listHaryana Assembly ElectionPrithala AssemblyPrithala Assembly political Assemblyresult
विज्ञापन