पटौदी विधानसभा चुनाव 2024

पटौदीVidhan Chunav 2024 (पटौदीविधानसभा चुनाव) - Read latest update onPataudiAssembly Election 2024, जानिए इलेक्‍शन रिजल्‍ट और जीतने वाले उम्‍मीदवारों के नाम, वोट शेयर, मार्जिन और भी बहुत कुछ सिर्फ at Inkahbar. Find the latest news and updates on results, dates, candidates list, winners at Inkahbar.

Advertisement
पटौदी विधानसभा चुनाव 2024

Shikha Pandey

  • September 24, 2024 10:34 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago
Pataudi Assembly Result
Bimla Chaudhary BJP Won 98519 (+ 46530)
Pearl Chaudhary INC Lost 51989 ( -46530)
Pawan Kumar INLD/BSP Lost 3214 ( -95305)
AMARNATH J. E.JJP/ASP Lost 963 ( -97556)

लोकसभा चुनाव के बाद इस साल हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाला है. सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई है. आज हम आपको हरियाणा के पटौदी विधानसभा सीट (Pataudi Assembly Constituency) के बारे में बताने जा रहे हैं. यह गुरूग्राम जिले तहत आती है. 2019 के चुनाव में बीजेपी के सत्य प्रकाश ने 36579 वोटों के अंतर से नरेंद्र सिंह पहाड़ी नामक निर्दलीय को हराकर सीट जीती थी.

सभी राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने बिमला चौधरी को टिकट दिया है .कांग्रेस ने पर्ल चौधरी पर दांव लगाया है. जेजेपी ने अमरनात जेई को उतारा है. इंडियन नेशनल लोकदल के प्रत्याशी पवन कुमार है. आम आदमा पार्टी ने प्रदीप जुटैल पर भरोसा जताया है . पटौदी विधानसभा सीट का परिणाम (Pataudi Assembly Constituency Result) किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.

पटौदी: राजनीतिक इतिहास

पटौदी विधानसभा सीट पर अभी तक 13 बार चुनाव हुए है. जिसमें कांगेस ने 4 बार जीत हासिल की है. वही बीजेपी ने दो बार जीत दर्ज की है. इंडियन नेशनल लोकदल ने दो बार 2000, और 2009 का चुनाव जीता था. इसके अलावा एक बार लोकदल पार्टी ने एक बार जनता पार्टी ने और दो बार हरियाणा विकास पार्टी ने जीत हासिल की है. इस विधानसभा की सबसे दिलचस्प बात यह है कि हर बार यह नया चेहरा को चुनकर लोकसभा भेजता है. पटौदी विधानसभा सीट की जनता लगातार दूसरी बार किसी भी प्रतिनिधि पर भरोसा नहीं जताया है.

2019 पटौदी विधानसभा चुनाव परिणाम (Pataudi Assembly Election Results 2019)

2019 के पटौदी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सत्य प्रकाश ने जीत हासिल की थी.उन्हें 60,633 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 44.20% था. वहीं दूसरे नबंर पर निर्दलीय प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह पहाड़ी थे. उन्हें 24,054 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 17.53% था. वहीं तीसरे नबंर पर जेजेपी के दीप चंद थे. उन्हें 14.31% वोट मिला था.

2014 पटौदी विधानसभा चुनाव परिणाम (Pataudi Assembly Election Results 2014)

2014 के पटौदी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बिमला चौधरी ने बाजी मारी थी. उन्हें 75,198 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 56.14% था. वहीं दूसरे नबंर पर इंडियन नेशनल लोकदल के गंगा राम थे. उन्हें 36,235 वोट मिले थे .उनका वोट शेयर 27.05% था. तीसरे नबंर पर कांग्रेस के सुधीर कुमार थे. उन्हें 15,652 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 11.69% था.

 

Advertisement