September 24, 2024
  • होम
  • Pataudi Assembly Election:पटौदी विधानसभा चुनाव

Pataudi Assembly Election:पटौदी विधानसभा चुनाव

  • WRITTEN BY: Shikha Pandey
  • LAST UPDATED : September 24, 2024, 10:34 am IST
Pataudi Candidates List
Bimla ChaudharyBJP
Pearl ChaudharyINC
Pawan Kumar INLD/BSP
Surendra Kumar JJP/ASP

लोकसभा चुनाव के बाद इस साल हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाला है. सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई है. आज हम आपको हरियाणा के पटौदी विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं. यह गुरूग्राम जिले तहत आती है. 2019 के चुनाव में बीजेपी के सत्य प्रकाश ने 36579 वोटों के अंतर से नरेंद्र सिंह पहाड़ी नामक निर्दलीय को हराकर सीट जीती थी. सभी राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने बिमला चौधरी को टिकट दिया है .कांग्रेस ने पर्ल चौधरी पर दांव लगाया है. जेजेपी ने अमरनात जेई को उतारा है. इंडियन नेशनल लोकदल के प्रत्याशी पवन कुमार है. आम आदमा पार्टी ने प्रदीप जुटैल पर भरोसा जताया है . पटौदी विधानसभा सीट का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.

पटौदी:राजनीतिक इतिहास

पटौदी विधानसभा सीट पर अभी तक 13 बार चुनाव हुए है. जिसमें कांगेस ने 4 बार जीत हासिल की है.वही बीजेपी ने दो बार जीत दर्ज की है. इंडियन नेशनल लोकदल ने दो बार 2000,और 2009 का चुनाव जीता था. इसके अलावा एक बार लोकदल पार्टी ने एक बार जनता पार्टी ने और दो बार हरियाणा विकास पार्टी ने जीत हासिल की है. इस विधानसभा की सबसे दिलचस्प बात यह है कि हर बार यह नया चेहरा को चुनकर लोकसभा भेजता है. पटौदी विधानसभा सीट की जनता लगातार दूसरी बार किसी भी प्रतिनिधि पर भरोसा नहीं जताया है.

2019 चुनाव परिणाम(Pataudi Assembly Result)

2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सत्य प्रकाश ने जीत हासिल की थी.उन्हें 60,633 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 44.20% था. वहीं दूसरे नबंर पर निर्दलीय प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह पहाड़ी थे. उन्हें 24,054 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 17.53% था. वहीं तीसरे नबंर पर जेजेपी के दीप चंद थे. उन्हें 14.31% वोट मिला था.

2014 चुनाव परिणाम (Pataudi Assembly Result)

2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बिमला चौधरी ने बाजी मारी थी. उन्हें 75,198 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 56.14% था. वहीं दूसरे नबंर पर इंडियन नेशनल लोकदल के गंगा राम थे. उन्हें 36,235 वोट मिले थे .उनका वोट शेयर 27.05% था. तीसरे नबंर पर कांग्रेस के सुधीर कुमार थे. उन्हें 15,652 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 11.69% था.

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें