Advertisement

पलवल विधानसभा चुनाव 2024

Palwal Assembly Result Gaurav Gautam BJP Won 109118 (+ 33605) Karan Dalal INC Lost 75513 ( -33605) Abhisek Deshwal INLD/BSP Lost 2540 ( -106578) Harit Bainsla JJP/ASP Lost 2578 ( -106540) हरियाणा में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. सभी पार्टियों ने प्रचार शुरू कर दिया हैं. आज हम आपको हरियाणा के पलवल सीट के बारे में बताने […]

Advertisement
Palwal
  • September 23, 2024 5:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago
Palwal Assembly Result
Gaurav Gautam BJP Won 109118 (+ 33605)
Karan Dalal INC Lost 75513 ( -33605)
Abhisek Deshwal INLD/BSP Lost 2540 ( -106578)
Harit Bainsla JJP/ASP Lost 2578 ( -106540)

हरियाणा में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. सभी पार्टियों ने प्रचार शुरू कर दिया हैं. आज हम आपको हरियाणा के पलवल सीट के बारे में बताने जा रहें हैं. यह सीट पलवल जिले के तहत आती है. 2019 के चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के दीपक मंगला को कांग्रेस के करण सिंह को 28296 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी.

सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने गौरव गौतम पर दांव लगाया है. कांग्रेस के प्रत्याशी करण दलाल है. जेजेपी ने हरिता बैंसला को टिकट दिया है . बीएसपी ने अभिषेक देशवाल को चुनावी मैदान में उतारा है. आम आदमी पार्टी ने धर्मेंद्र हिंदुस्तानी को उतारा है. इस बार पलवल सीट पर चुनावी परिणाम किस पार्टी के पक्ष में जाता है. यह अब जनता को तय करना है.

पलवल: राजनीतिक इतिहास

पलवल विधानसभा सीट पर 1967 से लेकर 2019 तक 13 बार चुनाव हुए है. 1967 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी ने धन सिंह जैन विधायक बने थे. 1968 में रूपलाल मेहता चुनाव जीते और विधायक बने. 1972 में भारतीय आर्य सभा के शाम लाल पलवल विधानसभा सीट जीते थे. 1977 के चुनाव में जनता पार्टी के मूलचंद मंगला, 1982 में कल्याण सिंह, 1987 में सुभाष चंद्र कात्याल चुनाव में जीत हासिल कर विधायक बने थे. वहीं 1991 के विधानसभा चुनाव में हरियाणा विकास पार्टी के करण सिंह दलाल, 1996 और 2000 में भी करण सिंह दलाल विधायक बने थे. 2005 के चुनाव में करण सिंह दलाल कांग्रेस से विधायक बने थे. 2009 में इस सीट पर सुभाष चौधरी ने जीत हासिल की थी.  2014 में माहौल कांग्रेस के विपरीत होने के बावजूद करण सिंह दलाल यहां से चुनाव जीते थे. 2019 के विधानसभा चुनाव में पलवल सीट पर बीजेपी ने कब्जा किया था.

2019 पलवल विधानसभा चुनाव परिणाम (Palwal Assembly Election Results 2019)

2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के दीपक मंगला ने जीत हासिल की थी. उन्हें 89,426 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 55.60% था. वहीं दूसरे नबंर पर कांग्रेस उम्मीदवार करण सिंह दलाल थे. उन्हें 61,130 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 38.01% था. तीसरे नबंर पर जेजेपी के गया लाल थे. उन्हें 6,498 वोट मिला था. उनका वोट शेयर 4.04%था.

2014 पलवल विधानसभा चुनाव परिणाम (Palwal Assembly Election Results 2014)

2014 के पलवल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के करण सिंह दलाल ने चुनाव जीता था. उन्हें 57,423 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 37.51% था. दूसरे नबंर पर बीजेपी के दीपक मंगला थे. उन्हें 51,781 वोट मिले थे .उनका वोट शेयर 33.82% था . तीसरे नबंर पर इंडियन नेशनल लोकदल के सुभाष चौधरी थे. उन्हें 32,676 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 21.34% था.

Advertisement