September 25, 2024

Narwana Assembly Election: नरवाना विधानसभा चुनाव

  • WRITTEN BY: Shikha Pandey
  • LAST UPDATED : September 25, 2024, 3:48 pm IST
NarwanaCandidates List
Krishan Kumar BedBJP
Satbir DublainINC
Bidya Rani INLD/BSP
Santosh Danoda JJP/ASP

हरियाणा में 90 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. आज हम आपको हरियाणा के नरवाना विधानसभा सीट (Narwana Assembly constituency) के बारे में बताने जा रहे हैं. नरवाना विधानसभा सीट जींद जिले में आती है. 2019 के चुनाव में इस सीट से जेजेपी के राम निवास सुरजाखेड़ा ने बीजेपी के श्रीमती संतोष दनोडा को 30692 वोटों के मार्जिन से हराया था. सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने कृष्ण कुमार बेदी को टिकट दी है. कांग्रेस ने सतबीर दुबलेन को उतारा है.  जेजेपी ने संतोष दनौदा को चुनावी मैदान में उतारा है.  इंडियन नेशनल लोकदल ने बिद्या रानी पर दांव लगाया है. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अनिल रांगा है. इस बार नरवाना विधानसभा सीट (Narwana Assembly constituency Result)का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.

नरवाना: राजनीतिक इतिहास

नरवाना विधानसभा सीट पर अभी तक 14 बार चुनाव हुए है. 1967 में पहली बार विधानसभा चुनाव हुआ था. यहां से पहले विधायक के रूप में आरपीआई के प्रत्याशी एस सिंह को चुना था. इस सीट पर सबसे ज्यादा कांग्रेस उम्मीदवार ने जीत हासिल किया है. कांग्रेस ने यहां से अभी तक सात बार चुनाव जीता है. जबकि एक-एक बार लोकदल पार्टी ,जनता पार्टी, आरपीआई ने जीता है.  वहीं इंडियन नेशनल लोकदल ने 2000,2009,2014 के चुनाव में जीत दर्ज की है.  इसके अलावा 2019 के चुनाव में जेजेपी ने चुनाव में बाजी मारी है.

2019 का चुनाव परिणाम (Narwana Assembly Result)

 

2019 के विधानसभा चुनाव में जेजेपी के राम निवास सुरजाखेड़ा ने जीत हासिल किया था. उन्हें 79,578 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 51.91% था. वहीं दूसरे नबंर पर बीजेपी के संतोष दनोडा थी. उन्हें 48,886 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 31.89% था. तीसरे नबंर पर कांग्रेस की विद्या रानी थी. उन्हें 14,045 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 9.16% था.

2014 चुनाव परिणाम (Narwana Assembly Result)

2014 के विधानसभा चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल के पिरथी सिंह ने जीता था. उन्हें 72,166 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 47.28% था. दूसरे नबंर पर बीजेपी के संतोष रानी थी. उन्हें 63,014 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 41.28% था. तीसरे नबंर पर कांग्रेस की विद्या रानी थी. उन्हें 9,869 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 6.47% था.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन