Narnaul Assembly Election: नारनौल विधानसभा चुनाव

Narnaul Candidates List
Om Parkash YadavBJP
Rao Narinder SinghINC
Nar Singh INLD/BSP
Suresh Saini JJP/ASP

हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाला है.चुनाव में कुछ ही दिन का समय बचा है. चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है. आज हम आपको हरियाणा के नारनौल विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं. यह हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में आता है. 2019 के चुनाव में बीजेपी के ओम प्रकाश यादव ने जेजेपी के कमलेश सैनी को 14715 मतों के अंतर से हराकर सीट जीती थी. सभी राजनीतिक पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने ओम प्रकाश यादव पर फिर से भरोसा जताया है. ओम प्रकाश यादव जीत की हैट्रिक लगाने के लिए जी तोड़ प्रयास कर रहे हैं. कांग्रेस ने राव नरिंदर सिंह को उतारा है. जेजेपी ने सुरेश सैनी को चुनावी मैदान में उतारा है. इंडियन नेशनल लोकदल के प्रत्याशी नर सिंह है. वहीं आम आदमी पार्टी ने रविंदर मटरू को टिकट दिया है. 2024 के विधानसभा चुनाव में नारनौल विधानसभा सीट का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा ये अब जनता को तय करना हैं

नारनौल:राजनीतिक इतिहास

नारनौल विधानसभा सीट पर 1967 से लेकर 2019 तक 14 बार चुनाव हुए हैं. 1967 में इस सीट पर भारतीय जनसंघ पार्टी के बी. लाल ने चुनाव जीता था.उसके बाद कांग्रेस पार्टी ने 1968,1972,1982,1991 का चुनाव जीता है. 1977 का चुनाव जनता पार्टी के अयोध्या प्रसाद ने जीता था. 1979 में इस सीट पर उपचुनाव हुए थे. जिसमें निर्दलीय उम्मीदवार फूसा राम ने जीत दर्ज की थी.उसके बाद फूसा राम कांग्रेस में शामिल हो गए थे और 1982 के चुनाव में भी जीत दर्ज की थी. बीजेपी ने इस सीट पर 1987 के चुनाव में अपना खाता खोला था. बीजेपी के प्रत्याशी कैलाश चंद शर्मा ने बाजी मारी थी. इसके बाद 1996,2000,2005 का चुनाव निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीता था. 2009 का चुनाव हरियाणा जनहित कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार नरेन्द्र सिंह ने जीता था. मोदी लहर में बीजेपी ने नारनौल सीट पर वापसी की और ओम प्रकाश यादव ने लगातार 2014,और 2019 के चुनाव में जीत हासिल की थी.

2019 चुनाव परिणाम(Narnaul Assembly Result)

2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी पार्टी के ओम प्रकाश यादव ने जीत हासिल की थी. उन्हें 42,732 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 43.21% था. वहीं दूसरे नबंर पर जेजेपी के प्रत्याशी कमलेश सैनी थे.उन्हें 28,017 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 28.33% था. वहीं तीसरे नबंर पर कांग्रेस के नरेन्द्र सिंह थे.उन्हें 25,009 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 25.29% था.

2014 चुनाव परिणाम(Narnaul Assembly Result)

2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी पार्टी के ओम प्रकाश यादव ने जीत हासिल की थी. उन्हें 31,664 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 32.79% था. दूसरे नबंर पर इंडियन नेशनल लोकदल के कमलेश थे.उन्हें 27,091 वोट मिले थे .उनका वोट शेयर 28.06% था. तीसरे नबंर पर कांग्रेस के नरेंद्र सिंह थे.उन्हें 13,899 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 14.40% था.

Tags

candidate listHaryana Assembly ElectionNarnaul AssemblyNarnaul Assembly political historyresult
विज्ञापन