September 23, 2024
  • होम
  • Nagal choudhary Assembly Election: नांगल चौधरी विधानसभा चुनाव

Nagal choudhary Assembly Election: नांगल चौधरी विधानसभा चुनाव

  • WRITTEN BY: Shikha Pandey
  • LAST UPDATED : September 23, 2024, 4:27 pm IST
NagalchoudharyCandidates List
Abhe Singh YadavBJP
Manju ChaudharyINC
INLD/BSP
Om Prakash JJP/ASP

लोकसभा चुनाव के बाद इस साल हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाला है. आज हम आपको हरियाणा के नांगल चौधरी विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं.यह हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में आता है.2019 के चुनाव में बीजेपी के डॉ. अभे सिंह यादव ने जेजेपी के मूला राम को 20615 मतों के अंतर से हराकर सीट जीती थी.बीजेपी ने डॉ. अभेय सिंह यादव को फिर से चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने इस सीट पर श्रीमती मंजू चौधरी को टिकट दिया है.जेजेपी ने ओमप्रकाश को उतारा है.आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ गोपीचंद है.इस बार नांगल चौधरी विधानसभा सीट का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा ये अब जनता को तय करना हैं

नांगल चौधरी:राजनीतिक इतिहास

नांगल चौधरी विधानसभा सीट 2009 में अस्तित्व में आई थी. जिसमें 2009 के चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल के बहादुर सिंह ने जीत हासिल की थी.वहीं2014 और2019 के चुनाव में बीजेपी के डॉ. अभे सिंह यादव ने चुनाव जीता था.यह सीट यादव बाहुल्य है.

2019 चुनाव परिणाम (Nangal Chaudhry Assembly Result)

2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी पार्टी के डॉ. अभेय सिंह यादव ने जीत हासिल की थी. उन्हें 55,529 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 53.57% था. वहीं दूसरे नबंर पर जेजेपी के प्रत्याशी मूल राम थे.उन्हें 34,914 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 33.68% था. वहीं तीसरे नबंर पर कांग्रेस के राजा राम थे. उन्हें 4,371 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 4.22% था.

2014 चुनाव परिणाम (Nangal Chaudhry Assembly Result)

2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के डॉ. अभेय सिंह यादव ने जीत हासिल की थी. उन्हें 33,929 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 33.33% था. दूसरे नबंर पर इंडियन नेशनल लोकदल के प्रत्याशी मंजू थी. उन्हें 32,948 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 32.37% था. तीसरे नबंर पर निर्दलीय उम्मीदवार राधेश्याम थे. उन्हें 14,942 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 14.68% था.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें