September 27, 2024
Ladwa Assembly Election:लाडवा विधानसभा चुनाव

Ladwa Assembly Election:लाडवा विधानसभा चुनाव

  • WRITTEN BY: Shikha Pandey
  • LAST UPDATED : September 25, 2024, 10:27 pm IST
Ladwa Candidates List
Nayab Singh Saini BJP
Mewa Singh INC
Sapna Barshami INLD/BSP
Vinod Sharma JJP/ASP

हरियाणा में विधानसभा चुनाव में महज एक महीने का समय रह गया है. सभी राजनीतिक पार्टीयों ने चुनावी दाव पेंच शुरू कर दी हैं. आज हम आपको लाडवा विधानसभा सीट (Ladwa Assembly COnstituency) के बारे में बताने जा रहे हैं.  यह कुरूक्षेत्र जिले के अंतर्गत आता है. 2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मेवा सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के पवन सैनी को 12637 वोटों के मार्जिन से हराया था. सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है . बीजेपी ने नायब सिंह सैनी को टिकट दी है. कांग्रेस ने मेवा सिंह को उतारा है. जेजेपी ने एडवोकेट विनोद शर्मा पर दांव खेला है. इंडियन नेशनल लोकदल के प्रत्याशी शेर सिंह बडशामी है. आम आदमी पार्टी ने जोगा सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. लाडवा विधानसभा सीट का परिणाम (Ladwa Assembly COnstituency Result)

लाडवा: राजनीतिक इतिहास

 

लाडवा विधानसभा सीट साल 2008 में अस्तित्व में आई है.  लाडवा सीट पर अभी तक तीन बार चुनाव हुए है.  इस बार इस सीट पर चौथा चुनाव होगा.  2009 के विधानसभा चुनाव में पहली बार आईएनएलडी के शेर सिंह बड़शामी विधायक बने थे. उन्होंने कांग्रेस की कैलाशो सैनी को हराया था . इसके बाद 2014 के चुनाव में बीजेपी के डॉ. पवन सैनी ने जीत हासिल की थी.  2019 के विधानसभा में कांग्रेस ने यहां अपना खाता खोला है. 2019 में कांग्रेस की मेवा सिंह ने बीजेपी के पवन सैनी को 12637 वोटों के मार्जिन से हराया था . इस विधानसभा में कुल 145 गांव हैं.

2019 चुनाव परिणाम (Ladwa Assembly Result)

 

2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की मेवा सिंह ने जीत हासिल की थी. उन्हें 57,665 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 41.86% था. वहीं दूसरे नबंर पर बीजेपी के डॉ. पवन सैनी थे. उन्हें 45,028 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 32.69% है. वहीं तीसरे नबंर पर इनेलो के सपना बरशामी थी.उन्हें 15,513 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 11.26% है.

2014 चुनाव परिणाम (Ladwa Assembly Result)

2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के डॉ. पवन सैनी ने चुनाव जीता था. उन्हें 42,445 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 30.89% था. दूसरे नबंर पर इंडियन नेशनल लोकदल के प्रत्याशी बचन कौर बरशामी थे. उन्हें 39,453 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 28.71% था. तीसरे नबंर पर कैलाशो सैनी थे. उन्हें 33,052 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 24.05% था.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन