September 20, 2024
  • होम
  • Kharkhoda Assembly Election : खरखौदा विधानसभा चुनाव

Kharkhoda Assembly Election : खरखौदा विधानसभा चुनाव

  • WRITTEN BY: Shikha Pandey
  • LAST UPDATED : September 20, 2024, 5:57 pm IST
Kharkhoda Candidates List
Pawan Kharkhauda BJP
Jaiveer Singh INC
Pritam Khokhar INLD/BSP
Ramesh Khatak JJP/ASP

नई दिल्ली : हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है.हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से कई सीटें काफी खास हैं.आज हम आपको खरखौदा विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे है.यह सोनीपत जिले के तहत आती है.यह अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है बता दें 2019 के चुनाव में यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार जयवीर सिंह ने जीत हासिल की थी.उन्होंने जेजेपी के पवन कुमार को हराया था.खरखौदा सीट पर कांग्रेस और हुड्डा साहब का नाम चलता है.हालांकि कुछ लोग जेजेपी से बीजेपी में आए पवन खरखौदा से मुक़ाबले मान रहे हैं .सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.कांग्रेस ने इस सीट पर जयवीर सिंह पर फिर से भरोसा जताया है.इस बार बीजेपी ने पवन खरखौदा को उतारा है.जेजेपी ने रमेश खाटक पर दांव लगाया है.आम आदमी पार्टी ने मनजीत फरमना को चुनावी मैदान में उतारा है.इंडियन नेशनल लोकदल ने प्रीतम खोकर को टिकट दिया है.इस बार खरखौदा सीट का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.

राजनीतिक इतिहास

खरखौदा विधानसभा सीट का 2008 के परीसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी.अभी तक इस सीट पर तीन चुनाव हुए है.इस सीट पर कांग्रेस पार्टी पिछले तीन चुनावों में जीत दर्ज कर रही है.2019, 2014, और 2009 के चुनाव परिणामों पर नजर डालें तो कांग्रेस उम्मीदवार जयवीर सिंह ने तीनों चुनावों में जीत हासिल की है.इस सीट पर बीजेपी का अभी तक खाता नहीं खुला है.इस सीट की सबसे दिलचस्प बात यह है कि यहां हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का ससुराल है,जो इस क्षेत्र को महत्वपूर्ण बनाता है.इसी वजह से खरखौदा सीट पर सभी की नजरें टिकी हैं.भूपेंद्र सिंह हुड्डा का ससुराल होने के वजह से उनके प्रति वहां की जनता खास विश्वास रखते हैं.इस क्षेत्र को हुड्डा का गढ़ माना जाता है.

2019 चुनाव परिणाम

2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के जयवीर सिंह को 38,577 वोट मिले थे . उनका वोट शेयर 38.05% है. वहीं दूसरे नबंर पर जेजेपी के पवन कुमार 37,033 वोटों के साथ करीबी मुकाबले में रहे. उनका वोट शेयर 36.53% है.वहीं, बीजेपी की मीना रानी तीसरे नबंर पर थी .उन्हें 20,542 वोट मिले थे .उनका वोट शेयर 20.26% था.

2014 चुनाव परिणाम

2014 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के जयवीर सिंह चुनाव जीता था.उन्हें 37,829 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 37.41% था.दूसरे नबंर पर निर्दलीय उम्मीदवार पवन कुमार थे.उन्हें 23,647 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 23.39% था.तीसरे नबंर पर इनेलो की अनिता थी.उन्हें 22,477 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 22.23% था.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन