Inkhabar logo
Google News
केजरीवाल ने राहुल को हरवाया हरियाणा चुनाव, AAP सांसद ने खुद ही खुलासा कर दिया

केजरीवाल ने राहुल को हरवाया हरियाणा चुनाव, AAP सांसद ने खुद ही खुलासा कर दिया

नई दिल्ली। हरियाणा में भाजपा रिकॉर्ड बनाते हुए हैट्रिक लगाने जा रही है। दरअसल हरियाणा में अब तक कोई पार्टी लगातार तीसरी बार चुनाव नहीं जीत पाई थी। साथ ही यह भाजपा का अब तक सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है। मतगणना शुरू होते ही कांग्रेस ने रुझानों में बंपर बढ़त बनाई लेकिन अब पासा पलट गया और बीजेपी आगे हो गई। कांग्रेस का हाल देखकर इंडी गठबंधन खुद में ही भिड़ गए हैं। आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अपनी ही पार्टी को आड़े हाथों लिया है।

समय है सुधर जाओ

स्वाति मालीवाल ने आप पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग सिर्फ़ कांग्रेस से बदला लेने के लिए हरियाणा में उतरे। मुझपे BJP एजेंट होने के झूठे आरोप लगाए, ख़ुद आज INDIA अलायन्स से ग़द्दारी करके INC की वोट काट रहे हैं। सब छोड़ो, विनेश फोगाट तक को हराने के लिए प्रत्याशी उतारा। क्यों ऐसा हाल आ गया है कि अपने गृह राज्य में ज़मानतें नहीं बचा पा रहे? अभी भी वक्त है, अहंकार छोड़ो, धुंधली आँखों से पर्दा हटाओ, ड्रामा मत करो और जनता के लिए काम करो।

सिर्फ़ कांग्रेस से बदला लेने के लिए हरियाणा में उतरे। मुझपे BJP एजेंट होने के झूठे आरोप लगाए, ख़ुद आज INDIA अलायन्स से ग़द्दारी करके INC की वोट काट रहे हैं!

सब छोड़ो, विनेश फोगाट तक को हराने के लिए प्रत्याशी उतारा।

क्यों ऐसा हाल आ गया है कि अपने गृह राज्य में ज़मानतें नहीं बचा…

— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) October 8, 2024

90 सीटों पर हुई थी वोटिंग

मालूम हो कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव की सभी 90 सीटों पर वोट डाले गए थे। इसके बाद आज यानी 8 अक्टूबर को चुनाव परिणाम सामने आ रहे हैं। गौरतलब है कि इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के अलावा इंडियन नेशनल लोकदल और बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन, आम आदमी पार्टी, जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी का गठबंधन मुख्य रूप से चुनाव लड़ रहा है।

 

कालका सीट पर शक्ति रानी का जबरदस्त प्रदर्शन, कांग्रेस प्रत्याशी को चटाया धूल

 

जलेबी में ही उलझे रह गए राहुल! नड्डा-शाह ने हरियाणा में बिगाड़ा कांग्रेस का गेम

Tags

Arvind KejriwalElection Results 2024 UpdatesElection Results Haryana 2024Election results j&k 2024haryanaHaryana Assembly Results 2024J&K Election 2024 Results LiveRahul GandhiSwati MaliwalToday Election results HaryanaToday Election results Jammu Kashmir
विज्ञापन