Kalka Assembly Election

Kalka Candidates List
Shakti Rani Sharma BJP
Pradeep Chaudhary INC
Pradeep Chaudhary INC
Pradeep Chaudhary INC

नई दिल्ली : हरियाणा के पंचकूला जिले में दो विधानसभा सीट आती है कालका और पंचकूला . कालका भी अंबाला लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है .वही एक अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. नतीजे की धोषणा 4 अक्टूबर को होगी .चुनाव होने में डेढ़ माह से ज्यादा का समय शेष है लेकिन उम्मीदवारों ने टिकट के लिए जोर लगाना शुरू कर दिया है. बात करें 2019 लोकसभा सीट की तो यहां से कांग्रेस के प्रदीप चौधरी ने जीत हासिल की थी. उन्हें 57,948 वोट मिले थे. उन्होंने बीजेपी के लतिका शर्मा को हराया था.

कालका विधानसभा सीट का इतिहास

हरियाणा में पंचकूला जिले के तहत आने वाली कालका विधान सभा सीट पर 1967 से लेकर 2019 तक 14 बार चुनाव हुआ है. कालका से कांग्रेस ने 7 बार जीत हासिल किया था. वहीं दो बार निर्दलीय ने चुनाव जीता था .यहां से बीजेपी ने एक बार चुनाव में जीत हासिल की थी. वहीं एक बार इनेलो पार्टी ने जीत हासिल किया था .इसके अलावा एक बार लोकदल और एक बार जनता पार्टी ने जीत हासिल की थी. कालका विधानसभा सीट पर भजन लाल का प्रभाव माना जाता है. यहां से उनके बेटे चंद्र मोहन चार बार जीत हासिल कर चुके हैं. यहां पर बीजेपी ने 2014 में पहली बार जीत दर्ज की थी. यहां पर बीजेपी की लतिका शर्मा ने इनेलो के प्रदीप चौधरी को हराया था.

2019 के विधानसभा चुनाव का परिणाम

2019 में कालका विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदीप चौधरी ने 57,948 वोट मिला था. उनका वोट शेयर 45.26% था .वहीं दूसरे नबंर पर बीजेपी की लतिका शर्मा थी उन्हें 52,017 वोट मिले थे .उनका वोट शेयर 40.63% था. तीसरे नबंर पर जेजेपी की किरण चौधरी थी उनको 7,739 वोट मिले थे उनका वोट शेयर 6.04% था.
 

Survey
कालका विधानसभा चुनाव - 2024
हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है .वही 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. नतीजे की धोषणा 4 अक्टूबर को होगी

आपकी पसंद*

कालका विधानसभा चुनाव

Tags

विज्ञापन