Kalanwali Assembly Election: कालांवाली विधानसभा चुनाव

kalanwali Candidates List
Rajinder Singh DesujodhaBJP
Shishpal SinghINC
Gurtej Singh Sukhchain INLD/BSP
Gurjant Tigri JJP/ASP

हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है.  सभी राजनीतिक दलों ने चुनावी रणनीति  बनाना शुरू कर दिया है . आज हम आपको हरियाणा के कालांवाली विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं.  यह सिरसा जिले के तहत आती है.   2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के शीशपाल सिंह ने शिरोमणि अकाली दल के राजिंदर सिंह देसुजोधा को 19243 वोटों के मार्जिन से हराया था.  सभी राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.  बीजेपी ने राजिंदर देशुजोधा को टिकट दिया है.  कांग्रेस पार्टी ने फिर से एक बार शीशपाल सिंह पर दांव खेला है. शीशपाल सिंह फिर से सीट पर कब्जा करने के लिए जी-तोड़ प्रयास कर रहे है . जेजेपी के प्रत्याशी गुरजंट तिगड़ी पार्षद है . इंडियन नेशनल लोकदल ने गुरतेज सिंह को उतारा है . आम आदमी पार्टी ने जसदेव निक्का को टिकट दिया है. कालांवाली विधानसभा सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार है.  इस बार कलावली विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, यह जनता को तय करना है.

कालांवाली: राजनीतिक इतिहास

 

कालांवाली विधानसभा सीट का गठन 2008 के परिसीमन में हुआ था. इस सीट पर अभी तक तीन बार चुनाव हुए है. कालांवाली विधानसभा सीट पर इनेलो अकाली दल गठबंधन के उम्मीदवार दो बार और एक बार कांग्रेस के उम्मीदवार शीशपाल केहरवाला चुनाव जीते हैं। हरियाणा का यह विधानसभा क्षेत्र पड़ोसी राज्‍य पंजाब से जुड़ा हुआ है

2019 का चुनाव परिणाम

 

2019 के विधानसभा चुनाव में कालांवाली सीट पर कांग्रेस के शीशपाल सिंह ने चुनाव जीता था.  उन्हें 53,059 वोट मिले थे.  उनका वोट शेयर 39.76% था. वहीं दूसरे नबंर पर शिरोमणि अकाली दल के राजिंदर सिंह देसूजोधा थे. उन्हें 33,816 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 25.34% था. वहीं तीसरे नबंर पर बीजेपी के बलकौर सिंह थे. उन्हें 30,134 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 22.58% था.

2014 चुनाव परिणाम

2014 के विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल के प्रत्याशी बलकौर सिंह ने चुनाव जीता था. उन्हें 54,112 वोट मिले थे . उनका वोट शेयर 40.29% था. दूसरे नबंर पर कांग्रेस के शीशपाल केहरवाला थे. उन्हें 41,147 वोट मिले थे.  उनका वोट शेयर 30.64% था. तीसरे नबंर पर बीजेपी के राजिंदर सिंह देसुजोधा थे. उन्हें 17,005 वोट मिले थे.  उनका वोट शेयर 12.66% था.

Tags

candidate listHaryana Assembly Election 2024kalanwali Assemblykalanwali Assembly political Historyresult
विज्ञापन