September 20, 2024
  • होम
  • Kalanaur Assembly Election: कलानौर विधानसभा चुनाव

Kalanaur Assembly Election: कलानौर विधानसभा चुनाव

  • WRITTEN BY: Shikha Pandey
  • LAST UPDATED : September 20, 2024, 4:24 pm IST
kalanaur Candidates List
Renu Dabla BJP
Shakuntla Khatak INC
Poonam INLD/BSP
Poonam JJP/ASP

नई दिल्ली :हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है.चुनाव में कुछ ही दिन का समय बचा है.चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है.आज हम आपको हरियाणा के कलानौर विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं.यह हरियाणा के रोहतक जिले में आता है.2019 के चुनाव में कांग्रेस के शकुंतला कटार ने भारतीय जनता पार्टी के रामअवतार बाल्मीकि को 10624 वोटों के मार्जिन से हराया था.सभी राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.कलनौर सीट हमेशा से कांग्रेस का गढ़ रहा है.कलनौर सीट पर 1991 के बाद से महिला उम्मीदवार चुनाव जीतते आ रही है. इस बार कांग्रेस ने फिर से शकुंतला कटार पर दांव लगाया है.बीजेपी ने रेनू डबल को चुनावी मैदान में उतारा है.आम आदमी पार्टी ने सुनील बिंदल को टिकट दिया है.निर्दलीय प्रत्याशी प्रेम कुमार भी मुकाबला को त्रिकोणीय बना रहे है.इस बार करनौल विधानसभा सीट का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.

राजनीतिक इतिहास

कलानौर विधानसभा सीट पर 1967 से लेकर 2019 तक 13 बार चुनाव हुए हैं.यह सीट कांग्रेस का गढ़ रहा है.कांग्रेस ने इस सीट पर 8 बार चुनाव जीता हैं.2005 के चुनाव को छोड़ दिया जाए तो हर बार यहां से कांग्रेस उम्मीदवार चुनाव जीतते आ रही है.वहीं बाजेपी ने इस सीट पर 1987 और 2000 के चुनाव में जीत दर्ज की है. इसके अलावा जनता पार्टी ने 1977 का चुनाव जीता था. भारतीय जनसंध ने इस सीट पर दो बार चुनाव जीता है.

2019 चुनाव परिणाम

2019 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के शकुंतला कटार ने जीत हासिल की थी.उन्हें 62,151वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 46.53% था.वहीं दूसरे नबंर पर बीजेपी के रामावतार बाल्मीकिथे.उन्हें 51,527 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 38.58% था.वहीं तीसरे नबंर पर जेजेपी के उम्मीदवार राजेंद्र वाल्मीकि थे.उन्हें 8,482 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 6.35% था.

2014 चुनाव परिणाम

2014 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के शकुंतला कटार ने जीत हासिल की थी.उन्हें 50,451 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 39.63% था.दूसरे नबंर पर बीजेपी के
राम अवतार बाल्मीकि थे.उन्हें 46,479 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 36.51% था. तीसरे नबंर पर इंडियन नेशनल लोकदल के फकीर चंद थे.उन्हें 23,280 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर18.29% था.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन