Kaithal Assembly Election: कैथल विधानसभा चुनाव

Kaithal Candidates List
Leela RamBJP
Aditya SurjewalaINC
Anil Kumar INLD/BSP
Sandeep Garhi JJP/ASP

हरियाणा विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है . सभी पार्टियों ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. आज हम आपको हरियाणा के कैथल विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं. यह कैथल जिले के तहत आता है. कैथल समान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है . बता दें 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लीला राम ने कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला को 1246 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी. कैथल विधानसभा सीट को रणदीप सुरेजवाला का गढ़ माना जाता है लेकिन 2019 के चुनाव में बीजेपी इस सीट को भेदने में सफल रही थी. सभी राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने लीला राम गुर्जर को एक बार फिर से उतारा है. वह दुबारा जीतने की कोशिश में जुटे है. वहीं कांग्रेस ने रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला पर दांव खेला है. जेजेपी ने संदीप गढ़ी को टिकट दिया है. बीएसपी ने अनिल कुमार को उतारा है. अब 2024 के विधानसभा चुनावों का ऐलान हो चुका हैं. अब जनता को तय करना है कि वह इस सीट (Kaithal Assembly Constituency Result) से किसे विजयी बनाती है.

कैथल: राजनीतिक इतिहास

 

कैथल विधानसभा सीट पर अबतक 13 बार चुनाव हुए है. कैथल सीट पर कांग्रेस ने 6 बार जीत हासिल किया है.  वहीं बीजेपी ने 2019 में पहली बार कैथल सीट पर जीत हासिल की है.  इसके अलावा इंडियन नेशनल लोकदल ने एक बार जीता था .वही समता पार्टी के चरण दास ने 1996 में जीत हासिल किया था.  निर्दलीय उम्मीदवार ने दो बार जीत दर्ज की थी.  जनता पार्टी और लोकदल ने भी एक -एक बार कैथल सीट पर जीत हासिल किया था.

2019 चुनाव परिणाम(Kaithal Assembly Result)

2019 के चुनाव में बीजेपी के लीला राम गुर्जर ने जीत हासिल की थी. उन्हें 72,664 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 45.79% था. वहीं दूसरे नबंर पर कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला थे. उन्हें 71,418 वोट मिले थे .उनका वोट शेयर 45.00% था . वहीं तीसरे नबंर पर जेजेपी के रामफल मलिक थे उन्हें करीब 6,358 वोट मिले थे . उनका वोट शेयर 4.01% है.

2014 चुनाव परिणाम ( Kaithal Assembly Result)

2014 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला ने चुनाव जीता था. उन्हें 65,524 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 43.19% था. दूसरे नबंर पर इंडियन नेशनल लोकदल के कैलाश भगत थे. उन्हें 41,849 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 27.58% था. तीसरे नबंर पर बीजेपी के सुरिंदर सिंह थे. उन्हें 38,171 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 25.16% था.

Tags

candidate listHaryana Assembly Election 2024Kaithal AssemblyKaithal Assembly Political Historyresult
विज्ञापन