September 25, 2024

Julana Assembly Election: जुलाना विधानसभा चुनाव

  • WRITTEN BY: Shikha Pandey
  • LAST UPDATED : September 25, 2024, 3:10 pm IST
julana Candidates List
Captain Yogesh BairagiBJP
Vinesh PhogatINC
Surender Lathar INLD/BSP
Amarjeet Dhanda JJP/ASP

हरियाणा के 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने वाला है. सभी पार्टियों ने चुनावी रणनीति बनाना शुरू कर दी है. आज हम आपको जुलाना विधानभा सीट (julana Assembly constituency) के बारे में बताने जा रहे हैं. यह सीट जींद जिले के तहत आता है. 2019 के चुनाव में जेजेपी के अमरजीत ढांडा ने बीजेपी परमेंदर ढुल को 24193 वोटों के मार्जिन से हराया था. सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने कैप्टन योगेश बैरागी को टिकट दिया है. कांग्रेस ने विनेश फोगाट को चुनावी मैदान में उतारा है. वह हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुई है . जेजेपी ने अमरजीत ढांडा को एक बार फिर से चुनावी मैदान में उतारा है.  इंडियन नेशनल लोकदल के प्रत्याशी सुरेंद्र लाथर है . वहीं आम आदमी पार्टी ने कविता दलाल को उतारा है. जुलाना पार्टी का परिणाम julana Assembly constituency Result)  किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.

जुलाना: राजनीतिक इतिहास

 

जुलाना विधानसभा सीट पर अभी तक 14 चुनाव हुए है. 1967 के पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के डी सिंह ने भारतीय जनसंघ के नेता जी राम को हराकर पहले विधायक बने थे. इस सीट पर कांग्रेस ने चार बार जीत हासिल की है. वहीं लोकदल पार्टी ने 1982 और 1987 के चुनाव में जीत हासिल किया था. 1996 का चुनाव हरियाणा विकास पार्टी के प्रत्याशी सत्यनारायण लाठर जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. जनता पार्टी ने दो बार इस सीट पर जीत हासिल की है. इंडियन नेशनल लोकदल ने इस सीट पर 2009 और 2014 का चुनाव जीता था. इसके अलावा जेजेपी ने 2019 का चुनाव जीता था. बीजेपी जुलाना सीट पर अभी तक अपना खाता नहीं खोल पाई है.

2019 चुनाव परिणाम (julana Assembly Result)

 

2019 के विधानसभा चुनाव में जेजेपी के अमरजीत ढांडा ने जीत हासिल की है. उन्हें 61,942 वोट मिले है. वहीं उनका वोट शेयर 49.01% था. वहीं दूसरे नबंर पर बीजेपी के परमेंदर ढुल थे. उन्हें 37,749 वोट मिले थे. वहीं तीसरे नबंर पर कांग्रेस के धर्मेन्द्र सिंह ढुल थे. उन्हें 12,440 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 9.84% था.

2014 चुनाव परिणाम (julana Assembly Result)

2014 के विधानसभा चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल के परमिंदर सिंह ढुल ने जीत हासिल की थी.  उन्हें 54,632 वोट मिले थे.  उनका वोट शेयर 43.98% था. दूसरे नबंर पर कांग्रेस के धर्मेन्द्र सिंह ढुल थे. उन्हें 31,826 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 25.62% था. तीसरे नबंर पर बीएसपी के अरविन्द कुमार शर्मा थे. उन्हें 22,286 वोट मिला था. उनका वोट शेयर 17.94% था.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन