September 20, 2024
  • होम
  • Jhajjar Assembly Election: झज्जर विधानसभा चुनाव

Jhajjar Assembly Election: झज्जर विधानसभा चुनाव

  • WRITTEN BY: Shikha Pandey
  • LAST UPDATED : September 20, 2024, 6:13 pm IST
Jhajjar Candidates List
Kaptan BirdhanaBJP
Geeta Bhukkal INC
Dharambir SinghINLD/BSP
Naseeb Valmiki JJP/ASP

नई दिल्ली : हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है.चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज है.आज हम आपको हरियाणा के झज्जर विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं.यह हरियाणा के झज्जर जिले में आता है.2019 के चुनाव में कांग्रेस की गीता भुक्कल ने बीजेपी के राकेश कुमार को 14999 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी.सभी राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.कांग्रेस ने इस सीट पर गीता भुक्कल को मैदान में उतारा है.वहीं बीजेपी ने इस सीट पर कापतान बिर्धाना को टिकट दिया है.आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी महेंद्र दहिया होंगे.जेजेपी ने नसीब सोनू बाल्मीकि पर दांव लगाया है.इस बार झज्जर विधानसभा सीट का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.

राजनीतिक इतिहास

झज्जर विधानसभा सीट पर 1967 से लेकर 2019 तक 13 बार चुनाव हुए हैं.इस सीट पर पहला विधानसभा चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार एम. सिंह ने जीता था.कांग्रेस पार्टी ने इस सीट पर 1968,1972,2005,2009,2014,2019 के चुनाव में जीत हासिल की थी.जनता पार्टी ने दो बार चुनाव में जीत हासिल की हैं.वहीं लोकदल पार्टी ने 1982 के चुनाव में जीत हासिल की थी.हरियाणा विकास पार्टी ने 1996 के चुनाव में जीत दर्ज की थी. 2000 के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार ने चुनाव जीता था.

2019 चुनाव परिणाम (Jhajjar Assembly Election Result)

2019 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के गीता भुक्कल ने जीत हासिल की थी.उन्हें 46,480 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 41.80% था.वहीं दूसरे नबंर पर बीजेपी के राकेश कुमार थे.उन्हें 31,481 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 28.31% था.वहीं तीसरे नबंर पर जेजेपी के नसीब कुमार थे.उन्हें 24,445 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 21.98% था.

2014 चुनाव परिणाम(Jhajjar Assembly Election Result)

2014 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के गीता भुक्कल ने जीत हासिल की थी.उन्हें 51,697 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 48.24% था.दूसरे नबंर पर इनेलो पार्टी के साधु राम थे.उन्हें 25,113 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 23.43% थे.तीसरे नबंर पर बीजेपी के दरियाव खटीक थे.उन्हें 20,178 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 18.83% था.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन