हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने वाला है. सभी पार्टियों ने चुनावी प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है. आज हम आपको हरियाणा के इसराना विधानसभा सीट (Israna Assembly constituency) के बारे में बताने जा रहे हैं. यह पानीपत जिले के तहत आता है. इसराना विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. बता दें 2019 के चुनाव में कांग्रेस के बलबीर सिंह ने बीजेपी के कृष्ण लाल पंवार को 20015 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी. सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने कृष्ण लाल पंवार को एक बार फिर से चुनावी मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने बलबीर बाल्मीकि को टिकट दिया है. जेजेपी के प्रत्याशी डॉ सुनील सौदापुर है. इंडियन नेशनल लोकदल ने सुरजभान नारा को उतारा है. आम आदमी पार्टी ने अमित कुमार को उतारा था. इसराना सीट का परिणाम (Israna Assembly Constituency Result) किस पार्टी के पक्ष में जाएगा यह अब जनता को तय करना है.
इसराना विधानसभा क्षेत्र 2008 के परिसीमन के दौरान बनाया गया था. यहां अभी तक तीन चुनाव हुए है. जिसमें 2009 का चुनाव इनेलो ने जीता था. 2014 का विधानसभा चुनाव बीजेपी ने जीता था. वहीं 2019 का चुनाव कांग्रेस ने जीता था. बता दें इसराना सीट से कृष्ण लाल पंवार ने इनेलो पार्टी से 2009 का चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में उन्हेंने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार बलबीर वाल्मीकि को हराया था. 2014 में कृष्ण लाल पंवार ने इनेलो छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए. 2014 के चुनाव में भी कृष्ण लाल पंवार ने जीत हासिल की लेकिन 2019 के विधानसभा चुनाव में इसराना सीट पर समीकरण बदला और करीब 20 हजार वोटों के अंतर से कांग्रेस के बलबीर वाल्मीकि से हार गए.
2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के बलबीर सिंह ने जीत हासिल की थी. उन्हें 61,376 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 48.21% था. वहीं दूसरे नबंर पर बीजेपी के कृष्ण लाल पंवार थे. उन्हें 41,361 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 32.49% था. वहीं तीसरे नबंर पर जेजेपी के दयानंद उरलाना थे. उन्हें 17,735 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 13.93% था.
2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के कृष्ण लाल पंवार ने जीत हासिल की थी. उन्हें 40,277 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 32.58% था. दूसरे नबंर पर कांग्रेस के बलबीर सिंह थे. उन्हें 38,449 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 31.10% था. तीसरे नबंर पर इंडियन नेशनल लोकदल के बलवान बाल्मीकि थे. उन्हें 37,615 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 30.42% था.
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…