Indri Assembly Election: इंद्री विधानसभा चुनाव

Indri Candidates List
Ram Kumar KashyapBJP

Rakesh kumar kamboj INC
Surender KumarINLD/BSP
Kuldeep Mandhan JJP/ASP

नई दिल्ली : हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है.सभी राजनीतिक दल दांवपेच आजमा रहे हैं.आज हम आपको हरियाणा के इंद्री विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे है.यह करनाल जिले केतहत आती बता दें 2019 के चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के रामकुमार कश्‍यप ने जीत दर्ज की थी.उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार राकेश कंबोज को 7431 वोटों के मार्जिन से हराया था .2014 में पहली बार यहां बीजेपी ने जीत हासिल की थी.सभी राजनीतिक पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.बीजेपी ने राम कुमार कश्यप को टिकट दिया है वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी राकेश कुमार कंबोज होंगे .आम आदमी पार्टी ने हवा सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. जेजेपी ने कुलदीप मदान पर दांव लगाया है.इस बार इंद्री विधानसभा सीट का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा ये अब जनता को तय करना हैं

इंद्री : राजनीतिक इतिहास

हरियाणा के इंद्री विधानसभा पर अभी तक 13 बार चुनाव हुए है. इस सीट पर कांग्रेस ने चार बार कब्जा किया है. बीजेपी ने दो बार जीत हासिल की है. लोकदल ने 1982 और 1987 के चुनाव में जीत दर्ज की थी. इसके अलावा जनता पार्टी ने एक बार जीत हासिल की है. निर्दलीय उम्मीदवारों ने दो बार जीत हासिल किया है. वहीं हरियाणा विकास पार्टी ने 1991 के चुनाव में जीत दर्ज की थी.यहां पर ज्यादातर विधायक जाट, पंजाबी या कंबोज समुदाय से ही बनते रहे हैं.

2019 चुनाव परिणाम (Indri Assembly ELECTION RESULT)

2019 के विधानसभा चुनाव में यहां से बीजेपी के राम कुमार कश्यप ने जीत हासिल की थी. उन्हें 54,221 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 38.01% था. दूसरे नबंर पर निर्दलीय उम्मीदवार राकेश काम्बोज थे .उन्हें 46,790 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 32.80% था. वहीं तीसरे नबंर पर कांग्रेस के डॉ. नवजोत कश्यप थे उन्हें 16,776 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 11.76% था. 2019 में इन्द्री में कुल 38.01 फीसदी मतदान हुआ था। वहीं 2014 में इस सीट पर 79.56 प्रतिशत वोट पड़े थे.

2014 चुनाव परिणाम (Indri Assembly ELECTION RESULT)

2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के करण देव कम्बोज ने जीत हासिल की थी.उन्हें 45,756 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 32.57% था.दूसरे नबंर पर इनेलो पार्टी के उषा कश्यप थे.उन्हें 21,881 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 15.58% था. तीसरे नबंर पर हरियाणा जनहित पार्टी के राकेश कंबोज थे.उन्हें 18,892 वोट मिला था.उनका वोट शेयर 13.45% था.

Tags

candidate listHaryana Assembly ElectionIndri AssemblyIndri Assembly PoLITICAL HISTORYresult
विज्ञापन