हरियाणा :रतिया विधानसभा सीट पर जनता क्या फिर देगी बीजेपी को मौका ?

नई दिल्ली : हरियाणा में 90 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव होने वाला है.हरियाणा में चुनाव की तारीख बदल गई है.अब राज्य में 1 अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को मतदान होगा. वहीं नतीजे आठ को घोषित किए जाएंगे.आज हम आपको रतिया विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं.यह फतेहबाद जिले के तहत आती है.2019 के चुनाव में बीजेपी के लक्ष्‍मण नापा ने कांग्रेस के जरनैल सिंह को 1216 वोटों के मार्जिन से हराया था.बीजेपी ने हरियाणा चुनाव के लिए 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.इस लिस्ट में रतिया के मौजूदा विधायक का टिकट काटा गया है.टिकट कटने से नाराज विधायक लक्ष्‍मण नापा ने पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.खबरों के मुताबिक वह जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.

राजनीतिक इतिहास

रतिया विधानसभा सीट पर अभी तक दस चुनाव हुए हैं.रतिया में 1977 के पहले विधानसभा चुनाव में जनता पार्टी के पीर चंद ने जीत हासिल की थी. इस सीट पर कांग्रेस ने 1982 का चुनाव जीता था. वहीं लोकदल पार्टी ने एक बार चुनाव में जीत हासिल की है. हरियाणा विकास पार्टी ने 1991 और 1996 का चुनाव जीता था.रतिया विधानसभा सीट आईएनएलडी का गढ़ रहा है.आईएनएलडी ने यहां से लगातार 2000,2005,2009,2014 के चुनाव में जीत हासिल की है.वही बीजेपी ने इस सीट पर पहली बार अपना खाता 2019 के चुनाव में खोला है.

जातीय समीकरण

रतिया एससी श्रेणी की विधानसभा सीट है.2019 विधानसभा चुनाव के मुताबिक कुल मतदाता 214770 थे. वहीं एससी मतदाताओं की संख्या लगभग 74,461 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 34.67% है।ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 188,160 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 87.61% है. शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 26,610 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 12.39% है।

2019 चुनाव परिणाम

2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लक्ष्‍मण नापा ने जीत हासिल की है.उन्हें 55,160 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 34.97% था. वहीं दूसरे नबंर पर कांग्रेस के जरनैल सिंह थे.उन्हें 53,944 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 34.20% था. वहीं तीसरे नबंर पर जेजेपी के मंजू बाला थी.उन्हें 29,909 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 18.96% था.

ये भी पढ़े :अंबाला शहर विधानसभा पर क्या असीम गोयल लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक

Tags

bjpcongressHaryana Assembly Election 2024jjpRatiaRatia Assembly political history
विज्ञापन