September 22, 2024
  • होम
  • हरियाणा : बवानी खेड़ा सीट पर बीजेपी की लगेगी जीत की हैट्रिक? जानें चुनावी इतिहास

हरियाणा : बवानी खेड़ा सीट पर बीजेपी की लगेगी जीत की हैट्रिक? जानें चुनावी इतिहास

  • WRITTEN BY: Shikha Pandey
  • LAST UPDATED : September 13, 2024, 4:07 pm IST

नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं.चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार-प्रसार करना शुरू कर दिया है.चुनाव की तारीख में बदलाव किया गया है.अब राज्य में 1 अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं नतीजे आठ को घोषित किए जाएंगे.आज हम आपको हरियाणा के बवानी खेड़ा विधानसभा सीट के बारें में बताने जा रहे हैं. यह हरियाणा के भिवानी जिले में आता है. 2019 के चुनाव में बीजेपी के बिशम्बर सिंह ने कांग्रेस के रामकिशन फौजी को 10895 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी. बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी हैं. बीजेपी ने बवानी खेड़ा सीट से कपूर वाल्मीकि को टिकट दिया है.बवानी खेड़ा सीट पर इस बार चुनावी परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करने है.

राजनीतिक इतिहास

हरियाणा राज्य के गठन के बाद से बवानी खेड़ा विधानसभा सीट पर अभी तक 14 बार चुनाव हुए हैं.1967 के पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार जगन नाथ ने चुनाव जीता था. 1967 से लेकर 2019 तक जितने भी विधानसभा चुनाव हुए है उसमें कांग्रेस पार्टी ने 6 बार चुनाव जीता हैं,जनता पार्टी ने एक बार विकास हरियाणा पार्टी ने एक बार और लोकदल पार्टी ने दो बार चुनाव जीता हैं. 1991 और 1996 के चुनाव में हरियाणा विकास पार्टी ने चुनाव जीता था.वहीं बाजेपी पार्टी ने इस सीट पर 2014 के चुनाव में पहली बार जीत दर्ज की थी.2019 के चुनाव में भी बीजेपी ने इस सीट पर अपना कब्जा जमाया है.

 

जातीय समीकरण

बवानी खेड़ा एससी श्रेणी की विधानसभा सीट है. 2019 के विधानसभा चुनाव में बवानी खेड़ा विधानसभा सीट पर कुल मतदाता 201042 थे.वहीं एससी मतदाताओं की संख्या लगभग 53,718 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 26.72% है.ग्रामीण मतदाता की संख्या लगभग 186,366 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 92.7% है.शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 14,676 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 7.3% है।

 

2019 चुनाव परिणाम

 

2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार बिशम्बर सिंह ने चुनाव जीता था. उन्हें 52,387 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 38.51% था. वहीं दूसरे नंबर कांग्रेस के रामकिशन फौजी थे. उन्हें 41,492 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 30.50% था. तीसरे नंबर पर जेजेपी के उम्मीदवार थे.उन्हें 22,934 वोट मिले
थे.उनका वोट शेयर 16.86% था.

ये भी पढ़े:: कांग्रेस और निर्दलीय का फरीदाबाद एनआईटी सीट पर रहा है बोलबाला, जानें चुनावी इतिहास

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें