नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है.चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं.चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया हैं.आज हम आपको हरियाणा के बाढ़डा विधानसभा सीट के बारें में बताने जा रहे हैं.यह हरियाणा के चरखी दादरी जिले में आता है. 2019 के चुनाव में जेजेपी के नैना सिंह ने कांग्रेस के स्टार तारिक सिंह महेंद्र को 13704 वोटों के मार्जिन से हराया था. बीजेपी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी हैं.बाढ़डा सीट पर बीजेपी ने उम्मेद पातुवास को चुनावी मैदान में उतारा है.बाढ़डा सीट का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.
बाढ़डा सीट पर 1967 से लेकर 2019 तक 13 बार चुनाव हुए हैं.1967 में हुए पहले विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार अमीर सिंह ने जीत हासिल की थी.इसके बाद अमीर सिंह ने 1968 का चुनाव विशाल हरियाणा पार्टी ने जीता था. इस सीट पर हरियाणा विकास पार्टी ने तीन बार चुनाव जीता है. वहीं कांग्रेस ने 2 बार चुनाव जीता हैं.बीजेपी ने इस सीट पर 2014 के चुनाव में खाता खोला था. इसके अलावा इस सीट पर जनता पार्टी ने एक बार लोकदल पार्टी ने दो बार और इंडियन नेशनल लोकदल ने दो बार चुनाव में जीत हासिल की है. इतिहास में पहली बार 2019 के चुनाव में जेजेपी पार्टी ने चुनाव जीता था.
बाढड़ा सामान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है.2019 विधानसभा चुनाव के अनुसार बाढड़ा विधानसभा के कुल मतदाता 188030 थे. बाढड़ा विधानसभा में अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या लगभग 33,413 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 17.77% है।बाढड़ा विधानसभा में ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 188,030 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 100% है.बाढड़ा विधानसभा में शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 0 है जोकि 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 0% है।
2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में जेजेपी के नैना सिंह ने जीत हासिल की थी.उन्हें 52,938 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 40.09% थी. वहीं दूसरे नबंर पर कांग्रेस रणबीर सिंह महेंद्र थे.उन्हें 39,234 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 29.72% था.तीसरे नबंर पर बीजेपी के सुखविंदर श्योराण थे.उन्हें 33,169 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर25.12% था.
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…